
प्रतापगढ़ मामला :कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन आज
संगम लाल गुप्ता की पिटाई के बाद प्रमोद तिवारी और आराधना मिश्रा मोना पर मुकदमा
प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित किसान कल्याण मेले में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी और उनकी बेटी विधायक रामपुर खास आराधना मिश्रा मोना की मौजूदगी में सत्ता पक्ष के सांसद संगम लाल गुप्ता की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है ।
बता दें कि गरीब किसान मेले में संगम लाल गुप्ता की पिटाई के बाद प्रमोद तिवारी और आराधना मिश्रा मोना पर मुकदमा लिखे जाने के बाद आक्रोशित कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी आज विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में है।
मारपीट मामले में प्रमोद तिवारी और आराधना मिश्रा पर केस दर्ज
प्रतापगढ़ के भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता ने आरोप लगाया है कि प्रमोद तिवारी और उनकी बेटी आराधना मिश्रा की मौजूदगी में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ अभद्रता की और मारपीट की घटना को अंजाम दिया। वही संगम लाल गुप्ता ने प्रमोद तिवारी और उनकी बेटी आराधना मिश्रा पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ हीरा हलवाई चौराहा स्थित पुलिस मां निरीक्षक कार्यालय पर पहुंचकर दोनों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने को सूत्री ज्ञापन सौंप कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।
प्रमोद तिवारी और आराधना मिश्रा पर झूठे केस -अरुण तिवारी
प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष अरुण तिवारी और सुरेश यादव ने कहा की राजनीति के दोष के कारण संगम लाल गुप्ता ने प्रमोद तिवारी और आराधना मिश्रा तथा अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखाया है। संगम लाल गुप्ता के द्वारा गलत बयान बाजी जारी की जा रही है।