”राजनीति 2” सीक्वल को लेकर प्रकाश झा ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
हिंदी फिल्म निर्देशक प्रकाश झा (Prakash Jha) इन दिनों वेब सीरीज “आश्रम” के लिए जाने जाते हैं। हालांकि फिल्म निर्माता ने गंगाजल, अपहरण, राजनीति और मृत्युदंड जैसी फिल्मों के साथ पहले ही अपना नाम बना लिया था। वैसे तो उनकी सभी फिल्मों को दर्शकों ने पसंद किया है लेकिन राजनीति दर्शकों की ओर से खासी पसंद की गई थी। ऐसे में अब इस फिल्म के सीक्कल की खबें आ रही हैं।
ये भी पढ़े :-“द आर्चीज” के सेट पर सुहाना खान ने कुछ इस अंदाज में मनाया अपना जन्मदिन
साक्षात्कार के दौरा कही ये बात
एक मीडिया संस्थान के साथ साक्षात्कार में प्रकाश झा ने आखिरकार ‘राजनीति 2’ के बारे में खुलासा किया है। इस बात की पुष्ट करते हुए कि राजनीति 2 की स्क्रिट लिखी जा चुकी है, प्रकाश झा ने कहा, “मुझे नए सबजेक्ट्स को एक्सप्लौर करना पसंद है। राजनीति एक ऐसा विषय है, जिसका और पार्ट है, जो कि लिखा गया है। लेकिन राजनीति के क्षेत्र में इतने बदलाव हो गए हैं जब स्क्रिष्ट लिखी गई थी की तुलना में), तो हो सकता है, लेकिन मैं श्यौर नहीं हूं और भी नए सबजेक्ट्स हैं जिन पर मैं काम कर रहा हूं।”
ये भी पढ़े :- अभिनेत्री निशा रावल ने पति करण मेहरा पर लगाया एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप, आरोपी पति गिरफ्तार
आश्रम सीजन 3 को लेकर इन दिनों चर्चा में है प्रकाश झा
इन दिनों प्रकाश झा अपनी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज आश्रम सीजन 3 को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसमें भक्त बाबा की जयकार करते हुए दिखाई दे रहे हैं, तो वही दूसरी तरफ राजनीति से लेकर खाकी वर्दी तक में लोग बाबा का पाखंड दुनिया के सामने लाने के लिए मोर्चा खोलते हुए नजर आ रहे हैं।