India Rise Special

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana : पूरे भारत देश में अभी भी कई ऐसे लोग हैं जो कि प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं। प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने के लिए भले ही बहुत फायदे हो लेकिन इसके साथ-साथ कई ऐसी नौकरियां भी होती हैं जिनमें लोगों को समय होने के बाद यानी कि रिटायरमेंट के बाद पेंशन नहीं दी जाती है। यही वजह है कि कई ऐसे लोग होते हैं जो कि प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने से अभी भी हिचकते हैं।

Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana

यह भी पढ़े : जानिए , आखिर कैसे जीता वॉल्ट डिज़्नी ने 22 बार दुनिया का सबसे बड़ा अवार्ड “ऑस्कर” 

रिटायरमेंट के बाद पेंशन की आवश्यकता के बारे में हर कोई जानता है। कई वृद्ध लोग तो ऐसे होते हैं जिनको उनके बच्चे खुद ही देश भर कर देते हैं जिसकी वजह से टेंशन उनके लिए और भी अधिक आवश्यक हो जाती है। यही वजह है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी वृद्धजनों के लिए और रिटायर्ड लोगों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana) है। आज हम आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई इस योजना के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं जिसका भी पूरी तरीके से फायदा उठा सकते हैं।

क्या है योजना?

सरकारी नौकरी हो या फिर प्राइवेट, रिटायरमेंट के बाद हर किसी को पेंशन की चिंता तो रहती ही है। रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलना कई लोगों के सपनों को पूरा करता है वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं जिनके लिए पेंशन उनके लिए रिटायरमेंट के बाद की एकमात्र सहारा होती है या कहा जाए उनके बुढ़ापे की लाठी होती है।

यह भी पढ़े : जानिए , आखिर कैसे जीता वॉल्ट डिज़्नी ने 22 बार दुनिया का सबसे बड़ा अवार्ड “ऑस्कर” 

देश में कई ऐसी नौकरियां हैं जिनमें भारत के लोगों को पेंशन प्रदान नहीं की जाती है और है कि लोग उन नौकरियों में काम करने से भी हिचकिचाते हैं।भारत में बड़ी संख्या में ऐसे लोग होते हैं जिनके रिटायर होने के बाद उन्हें किसी भी प्रकार से पेंशन का कोई भी फायदा नहीं मिलता है। यही वजह है कि इस महत्वकांक्षी योजना की शुरुआत की गई है।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana) की शुरुआत साल 2017 में की गई थी। यह योजना खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखकर शुरू की गई थी। इस योजना की खासियत को देखते हुए भारत की सरकार ने सन 2020 में यानी कि पिछले साल इसकी समय सीमा बढ़ाकर 2023 तक कर दिया गया। इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप अपनी पेंशन महीने पर, तिमाही, छमाही और साल पूरा होने पर एक साथ ले सकते हैं।
इस योजना को भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा यानी कि लाइफ इंश्योरेंस कंपनी आफ इंडिया के द्वारा शुरू किया गया था।

क्या है योजना की विशेषताएं ?

1.इस योजना में वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन प्रदान की जाएगी जो कि अच्छी ब्याज दर पर मिला करेगी।

2.योजना के तहत वरिष्ठ नागरिक अधिकतम 15 लाख रूपये तक का निवेश कर सकते है।

3.एक परिवार में पति और पत्नी दोनों वरिष्ठ नागरिक है तो वह दोनों अलग अलग 15 – 15 लाख रूपये का निवेश कर सकते है ।

4.यदि कोई पॉलिसी धारक प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के नियम व शर्तों से संतुष्ट नहीं है तो वह पॉलिसी लेने के 15 दिन के अंदर पॉलिसी वापस कर सकता है। यदि उसने पॉलिसी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है तो वह 30 दिन के अंदर पॉलिसी वापस कर सकता है।

यह भी पढ़े : जानिए , आखिर कैसे जीता वॉल्ट डिज़्नी ने 22 बार दुनिया का सबसे बड़ा अवार्ड “ऑस्कर” 

  1. यदि कोई व्यक्ति किसी कारणवश इस पॉलिसी को वापस लेना चाहता है या फिर इस पॉलिसी के लिए पैसों का भुगतान करने में नाकाम हो रहा है तो फिर बैंक की ओर से उसे 98% रकम वापस कर दी जाएगी।

6.प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के माध्यम से देश के वरिष्ठ नागरिकों को 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन मिलती है।

  1. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का पॉलिसी टर्म 10 वर्ष है।

8.लाभार्थी की मृत्यु हो जाने पर पेंशन का खरीद मूल्य कानूनी उत्तराधिकारी को प्रदान किया जाता है।

9.योजना को खरीदने के 3 साल के बाद लाभार्थी ऋण भी प्राप्त कर सकता है।

10.बिना किसी चिकित्सा परीक्षण के खरीदी जा सकती है योजना।

क्या है योजना के खरीद मूल्य और ब्याज दरें?

भारत की सरकार ने इस योजना ( Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana ) को महीनों के अनुसार तय किया है यानी कि यह वार्षिक, छमाही, तिमाही जैसे समयानुसार तय की गई है। यही वजह है कि इसके मूल्य भी अलग रखे गए हैं।

यह भी पढ़े : जानिए , आखिर कैसे जीता वॉल्ट डिज़्नी ने 22 बार दुनिया का सबसे बड़ा अवार्ड “ऑस्कर” 

वार्षिक खरीद के लिए न्यूनतम मूल्य रु 1,44,578 और अधिकतम मूल्य रु 7,22,892 है।
छमाही खरीद के लिए न्यूनतम मूल्य रु 1,47,601 और अधिकतम मूल्य रु 7,38,007 है।
त्रैमासिक खरीद के लिए न्यूनतम मूल्य रु 1,49,068 और अधिकतम मूल्य रु 7,45,342 है।
मासिक खरीद के लिए न्यूनतम मूल्य रु 1,50,000 और अधिकतम मूल्य रु 7,50,000 है।

इस योजना की ब्याज दरें भी अलग-अलग है। मासिक ब्याज दर 7.40%, तिमाही ब्याज दर 7.45%, छमाही ब्याज दर 7.52% और सालाना ब्याज दर 7.60% है।

क्या हैं योजना के उद्देश्य?

योजना के नाम से ही साफ होता है कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के वरिष्ठ नागरिकों के लिए है या नीचे उनके लिए पेंशन का इंतजाम करना। लेकिन इसके उद्देश्य सिर्फ यही तक सीमित नहीं है।इसी योजना के उद्देश्य भी कुछ इस प्रकार हैं:

1.वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन प्रदान करना
इस योजना के माध्यम से भारत सरकार का मुख्य उद्देश्य तो भारत के वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन प्रदान करना ही है। जिन वरिष्ठ नागरिकों को किसी कारणवश नहीं मिल पाती है इस योजना की मदद से उन्हें पेंशन प्रदान की जाएगी।

2.वरिष्ठ नागरिको को आत्मनिर्भर बनाना
देश में कई ऐसे वरिष्ठ नागरिक होते हैं जिनको उन्हीं के बच्चे अपने सर पर बोझ मानकर उन्हें बेघर कर देते हैं। इस वजह से सरकार का एक और उद्देश्य यह भी है कि सभी वरिष्ठ नागरिक पेंशन की मदद से आत्मनिर्भर बन जाए। इसकी मदद से वे खुद रिटायरमेंट के बाद भी अपने पैरों पर खड़े होने में सफल रहेंगे।

3.वित्तीय स्वतंत्रता प्रदान करना
भारत के सभी वरिष्ठ नागरिकों को वित्तीय स्वतंत्रता प्रदान करना अभी इस योजना का उद्देश्य है। वित्तीय तौर पर स्वतंत्र होने से रिटायर हो चुके नागरिकों को अपने बच्चों की आमदनी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा पर वह अपने खर्चे खुद ही उठा सकेंगे।

क्या हैं योजना के मैट्युरिटी के समय मिलने वाले लाभ?

–10 वर्ष के पालिसी टर्म तक पेंशनर के जिन्दा रहने पर जमा धनराशि तो मिलेगी ही पर उसके साथ साथ पेंशन भी दी जाएगी।
–अगर पेंशनर की मृत्यु हो जाती है तो पालिसी टर्म के 10 वर्षो के अधीन पेंशनर की जमा राशि नॉमिनी को वापस कर दी जाएगी।
– खुदखुशी के मामलों में जमा की गयी रकम वापस कर दी जाएगी।

क्या है आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज?

अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ मुख्य दस्तावेज होना आवश्यक है जो कि इस प्रकार है:
आधार कार्ड
पैन कार्ड
आयु का प्रमाण
आय का प्रमाण
निवास का प्रमाण
बैंक खाता पासबुक
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो

कैसे करें आवेदन?

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी–

1.ऑनलाइन आवेदन करने के लिए–
–सर्वप्रथम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।

–इस होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।

–इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम पता ,आधार नंबर आदि भरना होगा ।

–सभी जानकारी भरने के पश्चात् आपको अपने सभी दस्तावेज़ों को ऑनलाइन अपलोड करना होगा और फिर आखिर में सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।

2.अगर आप इसके लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो फिर आपको अपनी निकटतम भारतीय बीमा निगम की शाखा में जाना होगा। वहां जाकर आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करें और अपनी जानकारी दें। आवेदन का सत्यापन होने के बाद एलआईसी एजेंट इस योजना की आपकी पॉलिसी को शुरू कर देगा और आप इसका लाभ उठा सकेंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: