
प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना
तीर्थ भी एक प्रकार का पर्यटन ही है, बस फर्क सिर्फ इतना है कि इस पर्यटन में लो भक्ति रस से ओतप्रोत रहते हैं। तीर्थ में लोग अपने धर्म स्थलों का पर्यटन करने और प्रार्थना करने जाते हैं। भारत देश कई धर्मों का स्थान है और यही वजह है कि यहां पर हर एक धर्म का तीर्थ स्थान भी है। भारत में बहुत सारे धार्मिक स्थल है जिन पर रोजाना कई लोग अपने धर्म के बारे में जानने के लिए और प्रार्थना करने के लिए जाते हैं।
यह भी पढ़े : लखनऊ : पारिजात अपार्टमेंट में 200 ऑक्सीजन सिलेंडर के डंपिंग की सूचना पर मचा हड़कंप

लोगों में धार्मिक स्थलों के पर्यटन के प्रति उत्साह बढ़ाने के लिए भारत की सरकारी योजनाएं कराते हैं। पर्यटन की मदद से ना केवल लोगों को सुख प्राप्त होता है बल्कि सरकार को भी काफी फायदा होता है। भारत देश में धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए खास तौर पर भारत की सरकार ने एक नई योजना बनाई है। केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई इस योजना का नाम प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना ( Pradhanmantri Pravasi teerth Darshan Yojana ) है। जैसा कि नाम से ही साफ होता है जब योजना तीर्थ दर्शन के लिए बनाई गई है और आज हम आपको इसी योजना के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। अगर आप भी के दर्शन करना चाहते हैं तो इस योजना के बारे में जरूर पढ़ें।
क्या है योजना?
तीर्थ स्थलों से हम सभी का जुड़ाव होता है क्योंकि वहां पर हमारे धर्म से जुड़ी हुई बातों के बारे में हमको पता चलता है। यही नहीं तीर्थ स्थलों पर्यटन करने से लोगों को सुख की प्राप्ति भी होती है। कहीं ऐसे लोग हैं जो कि हमारे देश से बाहर जाकर बस गए हैं ताकि वह अपने भविष्य को संवार सकें। परंतु सभी को अपने धर्म के बारे में ज्ञान तो होता ही है और साथ ही साथ अपने देश से प्यार भी जिसकी वजह से वह यहां वापस आते हैं खासतौर पर तब जब उन्हें तीर्थ यात्रा करनी होती है। इसी वजह से उन सभी को तीर्थ यात्रा का सुख प्राप्त करवाने के लिए भारत सरकार में प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना (Pradhanmantri Pravasi teerth Darshan Yojana) की शुरुआत की।
यह भी पढ़े : लखनऊ : पारिजात अपार्टमेंट में 200 ऑक्सीजन सिलेंडर के डंपिंग की सूचना पर मचा हड़कंप
इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2019 को की थी। इस योजना से भारत छोड़कर विदेश में बसने वाले लोगों को भारत की आध्यात्मिकता और धार्मिकता का ज्ञान होगा और भारत की संस्कृति का प्रचार विदेशों में भी होगा ।इस योजना की मुख्य बात यह है कि यह योजना सिर्फ भारतीय मूल के विदेशों में रहने वाले लोगों के लिए बनाई गई है यानी कि खासतौर पर गई योजना उन्हीं लोगों के लिए बनाई गई है जो कि प्रवासी है।इस योजना के अंतर्गत सारा खर्च सरकार द्वारा उठाया जाएगा । इस योजना से भारत में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इसका प्रचार भी होगा। सरकार द्वारा शुरू किए गए इस योजना के अंतर्गत 40 लोगों को हर साल तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी जिसकी अवधि 25 दिनों की होगी।
प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना का उद्देश्य प्रवासी भारतीयों को भारत ला कर यहां की संस्कृति और इतिहास से परिचित करवाना है जिससे कि उन्हें अपनी संस्कृति के बारे में और भी ज्यादा ज्ञान होगा और अपने देश की मिट्टी से जुड़ने में सक्षम हो पाएंगे। प्रवासी भारतीय उन्हें कहा जाता है जो मूल रूप से भारतीय होते हैं लेकिन दूसरे देशों में जाकर बस गए है भले ही वह अपने भविष्य को संवारने के लिए वहां बसे हो या फिर अपनी नौकरी के लिए। इस प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना (Pradhanmantri Pravasi teerth Darshan Yojana) के द्वारा सभी लोग 1 वर्ष में दो बार आध्यात्मिक यात्रा का लाभ उठा सकते हैं। यह यात्रा प्रवासी भारतीय नागरिकों के लिए भी है जो मूल रूप से भारत से है लेकिन दूसरे देशों में जाकर बस गए हैं।
यह भी पढ़े : लखनऊ : पारिजात अपार्टमेंट में 200 ऑक्सीजन सिलेंडर के डंपिंग की सूचना पर मचा हड़कंप
योजना के कुछ मुख्य तथ्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है जिसके बारे में हर किसी को पता होना चाहिए। इस योजना के कुछ मुख्य विशेषताएं इस प्रकार है:
–प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना 2019 विदेशों में भारतीय संस्कृति और धर्म के प्रचार के लिए बनाई गई है जिसकी मदद से भारत ,जहां पर कई धर्मों का समागम होता है, आगे बढ़ सके।
– प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना भारतीय आध्यात्मिकता को विदेशों में चलाने में काफी मददगार साबित होगी। इस योजना की मदद से हमारे देश का बाहरी दुनिया में भी काफी प्रचार होगा।
– प्रत्येक व्यक्ति इस योजना का साल में 2 बार लाभ उठा सकता है।
–प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना (Pradhanmantri Pravasi teerth Darshan Yojana) के अंतर्गत मात्र वो ही लोग इस योजना का लाभ ले पाएंगे जो 45 वर्ष से 65 वर्ष तक के होंगे।
–इस योजना के तहत आने वाला सारा खर्च केंद्र सरकार द्वारा उठाया जाएगा।
–प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना 2019 की मदद से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। सरकार की इस योजना से भारत में प्रवासी आएंगे जिसके बाद भारत की सभ्यता का प्रचार बाहर भी हो पाएगा और पर्यटन के लिए बाहरी लोग हैं यहां खींचे चले आएंगे।
– प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना (Pradhanmantri Pravasi teerth Darshan Yojana) के तहत यात्रियों को भारत के सभी धार्मिक स्थलों पर भ्रमण के लिए ले जाया जाएगा। इससे लोगों के मन में भारतीय संस्कृति के प्रति और भी प्रेम जगेगा और उन्हें अपनी संस्कृति के बारे में ज्यादा जानने को मिलेगा ।
–प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना 2019 का कार्यकाल काल लगभग 25 दिन का ही होगा।
–इस योजना में मुख्यतः गुयाना ,मोरेश्वर, ऑस्ट्रेलिया, जमैका ,फिजी, अमेरिका ,आदि देश शामिल है। इसका सीधा मतलब यह है कि इस योजना में गिरमिटिया देशों के लोगों को सबसे पहले तीर्थ यात्रा के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। फिजी, मॉरीशस, सूरीनाम, टोबैगो, गुयाना, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों को ही गिरमिटिया देश कहा जाता है।
यह भी पढ़े : लखनऊ : पारिजात अपार्टमेंट में 200 ऑक्सीजन सिलेंडर के डंपिंग की सूचना पर मचा हड़कंप
क्या हैं योजना के लाभ?
सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के लाभ इस प्रकार है–
1.भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता तथा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
2.विश्व भर में भारत के पर्यटन को उचित स्थान मिलेगा तथा इससे आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।
3.योजना के अंतर्गत सभी भारतीय प्रवासी नागरिक भारत में धार्मिक स्थलों का आसानी से भ्रमण कर सकते है और साथ ही साथ अपनी संस्कृति से भी जुड़ सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत वह सभी एक वर्ष में पूरे 2 बार इस यात्रा का लाभ उठा सकते है।
5.इस योजना के शुरू होने से सबसे अधिक लाभ भारत के गैर निवासी भारतीयों को मिलेगा ।इससे उन्हें देश की संस्कृति और धर्म के बारे में अधिक से अधिक जानने में सहायता मिलेगी। एक बार फिर से वह सभी लोग अपने देश की मिट्टी से जुड़ पाएंगे।
6.इससे सरकारी योजना के चलते भारत में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा । भारत के सकल घरेलु उत्पाद यानी जीडीपी में पर्यटन अपना प्रमुख योगदान दे सकता है।
यह भी पढ़े : लखनऊ : पारिजात अपार्टमेंट में 200 ऑक्सीजन सिलेंडर के डंपिंग की सूचना पर मचा हड़कंप
कैसे करें योजना में आवेदन?
अगर आप प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना (Pradhanmantri Pravasi teerth Darshan Yojana) के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाना होगा:
- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। https://mea.gov.in/pravasi-teerth-darshan-yojana.html यही इसकी ऑफिशियल वेबसाइट है।
2.इस के बाद आपको प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना के आवेदन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
3.अब इस फॉर्म में आपको अपनी सारी महत्वपूर्ण जानकारी भरनी होगी।
- पूछी गई सारी जानकारी को भरने के बाद आपको मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज की फोटोकॉपी अटैच करना होगा।
इसके लिए आपको कुछ मुख्य दस्तावेज रखने होंगे जो कि इस प्रकार हैं:
वोटर आई कार्ड
पसस् फोटो साइज फोटो
आधार कार्ड
स्थायी निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र और आय विवरण
5.उसके बाद आपको अपने फॉर्म को प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जमा करना होगा जिसके बाद आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।