![प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0](/wp-content/uploads/2021/08/प्रधानमंत्री-उज्ज्वला-योजना-2.0.jpg)
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0: जानिये इस योजना से जुड़े नए लाभ, जल्द करें आवेदन
प्रधानमंत्री अपने इस योजना के द्वारा देश में मौजूद महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का फैसला लिया है। तो आइए आपको बताते हैं उज्ज्वला योजना के बारे में कुछ ख़ास बातें।
हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश में एलपीजी कनेक्शन सौंपकर उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ कर दिया है। प्रधानमंत्री अपने इस योजना के द्वारा देश में मौजूद महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का फैसला लिया है। तो आइए आपको बताते हैं उज्ज्वला योजना के बारे में कुछ ख़ास बातें-
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
केंद्र सरकार द्वारा जारी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यतीत कर रहे लाभार्थियों को एलपीजी का कनेक्शन प्रदान करेगी। इस योजना का लाभ केवल इस देश की महिलाएं उठा सकती हैं। इस योजना के माध्यम आवेदन करने वाली महिला की उम्र न्यूनतम 18 साल होनी चाहिए। साथ ही एक ही घर में इस योजना के तहत कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
उज्ज्वला 1.0 से उज्ज्वला 2.0 तक क्या बदला
आपको बता दें की इस योजना की शुरुवात वर्ष 2016 से हुआ था। वर्ष 2016 में इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन व्यतीत करने वाले परिवारों की महिला सदस्यों को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य साधा गया था। फिर केंद्र सरकार ने अप्रैल 2018 में इस योजना में विस्तार करते हुए इसमें सात और श्रेणी की महिलाओं को भी शामिल कर लिया गया था। इन सात श्रेणियों में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, पीएमएवाई, एएवाई, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, चाय बागान, वनवासी और द्वीप समूह शामिल है। वहीँ इन कनेक्शनों को में इजाफा करते हुए इसे आठ करोड़ एलपीजी कनेक्शन कर दिया गया।
लाभ
- इस योजना के अनुसार उम्मीदवारों को जमा मुक्त एलपीजी कनेक्शन के साथ पहला रिफिल और हॉटप्लेट निःशुल्क दिया जाएगा।
- नामांकन की प्रक्रिया के लिए न्यूनतम कागजी कार्रवाई की जरूरत होगी। उज्ज्वला 2.0 में प्रवासियों को राशन कार्ड या निवास प्रमाण पत्र जमा करने की जरूरत नहीं होगी।
- ‘पारिवारिक घोषणा’ और ‘निवास प्रमाण’, दोनों, के लिए स्वयं द्वारा एक घोषणा पर्याप्त है।
- उज्ज्वला 2.0 एलपीजी तक सभी की पहुंच के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने में मदद करेगी।
आवेदन प्रक्रिया
जो उम्मीदवार इस योजना में आवेदन की इक्षा रखते उन्हें इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/
पर विजिट करना होगा। यहां ऑनलाइन आवेदन का विकल्प चुनें। अब ये सेलेक्ट करें कि आप किस कंपनी का गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं। उसके बाद आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएंगी, जिन्हें भरकर सबमिट करना होगा। आप चाहे तो यहां से फॉर्म डाउनलोड कर के उसे भरकर नजदीकी गैस एजेंसी डीलर के पास भी जमा करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मुनव्वर राना पर FIR दर्ज होने के बाद बदले उनके सुर, बोले- तालिबान एक जंगली कौम