प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना : इस सरकारी योजना के तहत आपको हर महीने मिलेगा पेंशन, जाने कैसे होगा आवेदन
अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए आम आदमी रिटायरमेंट के बाद फाइनेंसियल प्लानिंग और पेंशन की सुविधा के पीछे भागता है। जनता की इन्हीं परेशानियों को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का शुभारम्भ किया है।
नई दिल्ली : हमारे देश की ज्यादातर जनता अपने भविष्य को संवारने के लिए कड़ी मेहनत करती है मगर बढ़ती महंगाई उनके मेहनत की कमर तोड़ देती है। ऐसे में हम अपने सपनों को साकार करने के लिए म्हणत तो तकते हैं मगर महंगाई हमारे सपने को तब भी अधूरा कर जाती है। इसलिए अपनी जरूरतं को पूरा करने के लिए आम आदमी रिटायरमेंट के बाद फाइनेंसियल प्लानिंग और पेंशन की सुविधा के पीछे भागता है। जनता की इन्हीं परेशानियों को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का शुभारम्भ किया है।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
केंद्र सरकार इस योजना के तहत लाभार्थी को प्रति माह तीन हजार रुपये मतलब 36,000 रुपये सालाना की पेंशन प्रदान करती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के तहत व्यक्ति के निधन के बाद उसके जीवनसाथी को 50 फीसदी पेंशन मिलेगी।
पात्रता
सरकार द्वारा जारी प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना देश के असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे श्रमिकों के लिए है। तप आप भी अगर इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको भी असंगठित क्षेत्र का श्रमिक होना अनिवार्य है। इस योजना को खासकर घर-घर काम करने वाले, ईंट भट्ठा वर्कर, रिक्शा चालक, मिड-डे मील वर्कर, हेड लोडर आदि जैसे लोगों के लिए शुरू किया गया है। इसके साथ ही आवेदनकर्ता की मासिक आय 15,000 रुपये या उससे कम होना अनिवार्य है।
उम्र सीमा
केंद्र सरकार द्वारा जारी इस योजना का लाभ पाने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया
सरकार द्वारा जारी इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार को अपने आधार कार्ड और बैंक खाते की फोटो कापी ले जाकर कामन सर्विस सेंटर पर आवेदन करवाना होगा। उम्मीदवार का आवेदन बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से किया जाएगा। इन सेंटर्स के जरिए ऑनलाइन सभी जानकारी भारत सरकार को चली जाएगी। इसका लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार अपने पास अपना आधार कार्ड, खाते की पासबुक और मोबाइल नंबर सुनिश्चित कर ले।
बता दें, श्रमिक सुविधा केंद्र पर जाकर आप श्रमिक योजना की जानकारी ले सकते हैं। योजना के लिए 18002676888 टोल फ्री नंबर जारी है। आप इस नंबर पर कॉल कर के योजना की जानकारी ली जा सकती है।
यह भी पढ़ें: सलमान खान को लोगों ने पिता का रोल करने की दी सलाह , तस्वीरें वायरल