प्रधानमंत्री कृषि उड़ान योजना: कृषि उत्पादों को एक जगह से दूसरी जगह बिना ख़राब हुए पहुंचाने में सरकार करेगी मदद, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री कृषि उड़ान योजना के तहत सरकार किसानों व कृषि उत्पादों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए परिवहन में सहायता उपलब्ध कराएगी।
नई दिल्ली : जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे देश के विकास में किसान बेहद अहम भूमिका निभाते हैं ऐसे में भारत सरकार आए दिन किसानों को सहायता प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रकार की नई योजनाओं को पेश करती आई इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए केंद्रीय बजट 2020-21 को संसद में पेश करते समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रधानमंत्री कृषि उड़ान योजना की घोषणा हुई थी।
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि उड़ान योजना के तहत सरकार किसानों व कृषि उत्पादों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए परिवहन में सहायता उपलब्ध कराएगी।प्रधानमंत्री कृषि उड़ान योजना के अनुसार किसानों के फसल को विशेष विमानों की सहायता से देश के एक स्थान से दूसरे स्थान तक समय के अंदर पहुंचाया जाएगा। जिससे किसान की फसल खराब होने से पहले ही उचित दाम पर बाजारों में पहुंच सके।
इस योजना से किसानों की आय में वृद्धि होगी। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा कृषि के आय को दोगुना करने में मदद की घोषणा भी पूरा होगा। तो, आइए आपको बताते हैं इस योजना से जुड़े कुछ खास बातें…
प्रधानमंत्री कृषि उड़ान योजना
केंद्र सरकार द्वारा जारी इस योजना को देश के इंटरनेशनल तथा नेशनल रोड पर नागरिक उड़ान मंत्रालय के सहायता से शुरू किया गया है। प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा हवाई अड्डे के संचालकों से रियायत उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं, इस योजना के अंतर्गत किसान दूध, मछली, मांस आदि खराब होने वाली चीजों को हवाई जहाज के माध्यम से जल्दी उचित बाजार पहुंचा सकेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना में आवेदन करने की इच्छा रखने वाले आवेदक को इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा, तभी आवेदक को इस योजना का लाभ मिल पाएगा।
सरकार अपनी योजना के द्वारा देश के हर लाइनों को प्रोत्साहित करेगी जिससे देश के विभिन्न हिस्सों में उड़ने वाली इन विमानों पर कम से कम आधी सीटें सब्सिडी पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना पर मिलने वाले विमानों को एक निश्चित मात्रा में व्यावहारता गैप फीडिंग प्रदान किया जाएगा। जिसकी वजह से एलाइन कि इन विमानों को घाटे का सामना नहीं करना पड़ेगा।
योजना का उद्देश्य
सरकार द्वारा जारी इस योजना की शुरुआत किसानों को उनकी फसल पर उचित कीमत उपलब्ध कराने के लिए किया गया है हमारे देश के ज्यादातर किसान कृषि पर ही निर्भर हैं ऐसे में उनकी फसल बर्बाद ना होकर उचित मंडे तक समय से पहुंच जाएं तो उन्हें फसल पर अच्छी खासी कीमत मिल जाती है। प्रधानमंत्री कृषि उड़ान योजना से यह उद्देश्य पूरा होगा।
इस योजना के द्वारा किसानों की आय भी दोगुनी करने में काफी मदद मिलेगी। साथ ही इस योजना का लाभ देश के सभी किसानों तक पहुंचाया जाएगा। बता दें इस योजना के तहत किसानों के फसल को ना सिर्फ राष्ट्रीय बाजारों में अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी उपलब्ध कराया जाएगा।
आवश्यक दस्तावेज
केंद्र सरकार के इस योजना में भाग लेने के लिए आवेदन करने से पहले आवेदक अपने स्थाई निवास प्रमाण पत्र के साथ अपना आधार कार्ड, खेती संबंधित दस्तावेज, आय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर व वर्तमान में खेती करने का शपथ पत्र सुनिश्चित कर लें।
पात्रता
इस योजना में आवेदन के लिए उम्मीदवार को भारत का स्थाई निवासी तथा किसान होना अनिवार्य है।
आवेदन प्रक्रिया
सरकार द्वारा जारी इस योजना में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को इसके आधिकारिक वेबसाइट http://agriculture.gov.in/ पर विजिट करना होगा। वहां होम पेज पर बेनेफिशरी कार्नर में आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा। प्रधानमंत्री किसान उड़ान योजना में अप्लाई करने के लिए आपको उस रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद आपके सामने एक नया एप्लीकेशन फॉर्म खुल कर आ जाएगा। फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को आपको सही से भरना होगा और से सबमिट कर देना होगा। फॉर्म सबमिट करते हुए आपका रजिस्ट्रेशन योजना के अंतर्गत हो जाए और आपको एक लॉगइन आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
यह भी पढ़ें: अजय कोठियाल ने कोविड -19 परीक्षण घोटाले में सीबीआई जांच की मांग की