Government Policies

प्रधानमंत्री जनधन योजना: इस योजना से मिलेगा बम्पर लाभ, जानें क्या है आवेदन प्रक्रिया

देश में मौजूद नागरिकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जनधन योजना का शुभारंभ किया जिससे देश में मौजूद सभी नागरिकों को इस से होने वाला लाभ और विकास का हिस्सा बना सके।

नई दिल्ली : हमारे देश में मौजूद ज्यादातर लोग व्यक्ति सेवाओं से वंचित हैं जिससे हमारे देश के विकास में बाधा उत्पन्न हो रही है। केंद्र सरकार ने गरीबी दूर करने के लिए वित्तीय समावेशन को बेहद महत्वपूर्ण बताया है। ऐसे में नागरिकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जनधन योजना का शुभारंभ किया। जिससे देश में मौजूद सभी नागरिकों को इस से होने वाला लाभ और विकास का हिस्सा बना सके।

इस योजना के तहत भारत सरकार देश की जनता को कई तरह की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इस योजना के तहत खोले गए अकाउंट में खाताधारकों को कुल 2.30 लाख रुपए का लाभ मिलेगा। खाताधारक एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर भी प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत खाताधारक को ₹100000 का दुर्घटना बीमा और ₹30000 का जनरल इंश्योरेंस सरकार द्वारा दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत कैसे खुलवाएं अकाउंट:

मोदी सरकार द्वारा जारी इस योजना में लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है। इस अकाउंट के तहत खाता खुलवाने के लिए उम्मीदवार की उम्र 10 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। अगर आप चाहे तो किसी प्राइवेट बैंक में भी अपना जनधन अकाउंट खुलवा सकते हैं। यही नहीं, अगर उमीदवार के पास पहले से ही कोई सेविंग अकाउंट मौजूद है तो वो उसे भी जनधन अकाउंट में डाइवर्ट करवा सकते हैं।

प्रक्रिया:

इस योजना के तहत अकाउंट खुलवाने के इच्छुक उम्मीदवार अपने नजदीकी बैंक के ब्रांच जाकर अपना खाता खुलवा सकता है। ब्रांच में जाकर उम्मीदवार को इसके लिए निर्धारित फॉर्म भरकर सबमिट करवाना होगा। वही इस खाते को खुलवाने के लिए आपको किसी भी तरह का फीस है चार्ज नहीं चुकाना पड़ेगा।

योजना का लाभ:

प्रधानमंत्री द्वारा जारी इस योजना के तहत खाताधारक को ₹200000 तक एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर प्राप्त होगा।

वहीं, इस योजना में खाता धारक को 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी। साथ ही फ्री मोबाइल बैंकिंग व डिपॉजिट पर ब्याज भी उपलब्ध होगा।

इस योजना के फायदे का सारा पैसा सीधे खाताधारक के खाते में आएगा।

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2021: क्या आप भी दिखना चाहती हैं इस राखी सबसे अलग? तो ट्राय करें ये मेकअप टिप्स !

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: