प्रधानमंत्री जनधन योजना : जानिये क्या है इस योजना का लाभ और कैसे कर सकते हैं आवेदन !
कोरोना महामारी के दौर में आर्थिक संकट का सामना कर रहे देश की जनता को आराम देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने एक नै योजना शुरू की है। इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री जनधन योजना। यह योजन एक ऐसी योजना है जिसके तहत देश के गरीबों का खाता जीरो बैलेंस पर बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में खोला जाता है।
यह योजना सरकार के तरफ से जारी सबसे महत्वपूर्ण वित्तीय कार्यक्रमों में से एक है। इस योजना के तहत गरीब व्यक्ति अपना बैंक खाता आसानी से खुलवा कर उसके लाभ उठा सकता है। तो आइए आज आपको बताते हैं इस योजना के बारे में कुछ ख़ास बातें।
मिलेंगे 1.30 लाख रुपए
प्रधान मंत्री द्वारा जारी किए गए इस योजना के तहत अकाउंट खुलवाने वाले व्यक्ति को उसके खोले गए अकाउंट में कुल 1.30 लाख रुपये का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत पंजीकरण करवाने वाले व्यक्ति को इसके साथ ही इसमें दुर्घटना बीमा भी मिलता है। अकाउंट होल्डर को 1,00, 000 रुपये का दुर्घटना बीमा और साथ में 30,000 रुपये का जनरल इंश्योरेंस मिलता है।
ऐसे में अगर किसी खाताधारक के साथ अनहोनी हो जाती है, तो 30,000 रुपये मिलते हैं। अगर किसी हादसे में अकाउंट होल्डर की मृत्यु के पश्चात भी उनके परिवार को एक लाख रुपए प्राप्त होंगे।
क्या है जनधन खाता?
प्रधानमंत्री जन धन योजना सरकार द्वारा जारी बहुत ही महत्वाकांक्षी वित्तीय प्रोग्राम है। इस योजना के जरिये देश में मौजूद गरीब लोगों का जीरो बैलेंस पर खता खोता जाता है। यह खाता बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में खोला जाता है। साथ ही इस खाते को किसी भी बैंक शाखा अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) आउटलेट में खोला जा सकता है।
कैसे खोले अकाउंट?
- सरकार द्वारा जारी इस योजना में आवेदन की इक्षा रखने वाले आवेदक को अपने नजदीकी बैंक में जाकर फॉर्म भरना होगा।
- आवेदक को उस फॉर्म में अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, पता, नॉमिनी, व्यवसाय/रोजगार और वार्षिक आय व आश्रितों की संख्या, एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड, बैंक ब्रांच का नाम आदि विस्तृत जानकारी सही से भरनी होगी।
पात्रता
इस योजना में भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक, जिसकी उम्र 10 वर्ष या उससे ज्यादा हो वो अपना नाम पंजीकृत करवा सकता है।
जरुरी दस्तावेज
इस योजना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास अपना
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस/ PAN कार्ड
– वोटर कार्ड
– नरेगा जॉब कार्ड
– अथॉरिटी से जारी पत्र
– गेस्टेड अफसर के द्वारा जारी पत्र
योजना के लाभ
– आवेदक को इस योजना के तहत अकाउंट खुलवाने के बाद 30,000 रुपये तक का लाइफ कवर सुविधा मिलेगी।
– आवेदक को इस योजना के तहत एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर के लिए 2 लाख रुपये तक प्राप्त होगा।
– डिपॉजिट पर ब्याज मिलेगा।
– देश भर में पैसों के ट्रांसफर की बेहतरीन सुविधा का लाभ मिलेगा।
– इसके जरिए बीमा, पेंशन भी होगा आसान।
– खाते के साथ फ्री मोबाइल बैंकिंग का भी लुफ्त उठाएं।
– रुपे डेबिट कार्ड की मिलेगी सुविधा।
– सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा आवेदक के खाते में पहुंचेगा।