TrendingUttar Pradesh
प्रभात हत्याकांड: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा मामले में सुनवाई आज
र अगर कोर्ट का फैसला अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ आता है। तो उनकी मुश्किलें बढ़नी लाजमी हैं
लखीमपुर खीरी(lakhimpur khiri) के प्रभात गुप्ता (prabhat)हत्याकांड मामले में आज अंतिम सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट9allahabad highcourt) की लखनऊ बेंच में होगी। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी समेत 4 लोग आरोपी है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हाईकोर्ट से मिली जमानत पर बाहर चल रहे हैं।
आज की सुनवाई पर अगर कोर्ट का फैसला अजय मिश्रा(ajay mishra) टेनी के खिलाफ आता है। तो उनकी मुश्किलें बढ़नी लाजमी हैं। दरअसल, 8 जुलाई 2000 को लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया थाना क्षेत्र के तिकुनिया कस्बे में एक 22 साल के नौजवान युवा प्रभात गुप्ता की हत्या कर दी गयी थी। वहीं इस हत्याकांड में मौजूदा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी आरोपी है।
पीएम नेपाल दौरा : लुंबिनी पहुंचे प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी, महामाया मंदिर जाकर करेंगे पूजा – अर्चना
मामले की पैरवी स्वर्गीय प्रभात गुप्ता के भाई राजीव गुप्ता कर रहे हैं, जो अब सुप्रीम कोर्ट में भी गए हैं। 8 जुलाई 2000 को तिकुनिया कस्बे में हुई प्रभात गुप्ता की हत्या के मामले में हत्या की पैरवी कर रहे उनके छोटे भाई राजीव गुप्ता बताया कि, उनके बड़े भाई प्रभात गुप्ता जिला पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहे थे। और मौजूदा गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहे थे। जिसके चलते दोनों के बीच विवाद हुआ और उनके भाई की हत्या कर दी गई।