Entertainment
तापसी पन्नू और ताहिर राज की फिल्म “लूप लपेटा” का पोस्टर हुआ लॉन्च, जानिए कब होगी रिलीज
थ्रिलर ‘लूप लपेटा’ का ट्रेलर लॉन्च करने के बाद, नेटफ्लिक्स इंडिया ने हाल ही में फिल्म के कैरेक्टर पोस्टर भी जारी कर दिए हैं। जिसमें तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन शामिल हैं। तापसी (सावी) और ताहिर (सत्या) दोनों के किरदार फिल्म के अन्य कैरेक्टरर्स की तरह ही बेहतरीन लग रहे हैं।
फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया, एलिप्सिस एंटरटेनमेंट और आयुष माहेश्वरी ने किया है। ‘लूप लपेटा’ टॉम टाइक्वेर की मशहूर कल्ट क्लासिक ‘रन लोला रन’ का बॉलीवुड रीमेक है और आकाश भाटिया के निर्देशन में बनी फीचर फिल्म की शुरुआत है। सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया, एलिप्सिस एंटरटेनमेंट और आयुष माहेश्वरी द्वारा निर्मित, ‘लूप लपेटा’ का प्रीमियर 4 फरवरी, 2022 नेटफ्लिक्स पर होगा।