
उत्तर प्रदेश : डाक विभाग के कर्मचारी घर-घर पहुंचाएंगे सुकन्या समृद्धि योजना
प्रतापगढ़ : दस साल तक के अंदर की सभी बच्चियों को सरकार की महत्वाकांक्षी सुकन्या योजना से जोड़ने की तैयारियां शुरू हो गई है। इस योजना से जो बच्चियां वंचित रह गई हैं, डाक विभाग के पोस्टमैन उन बच्चियों को इस योजना से लाभान्वित करने के लिए घर-घर जा रहे हैं। कर्मचारी बच्चियों के घर पहुंचने के बाद इस योजना से जुड़ने के बाद मिलने वाले फायदे के बारे में माता पिता को बता रहे हैं।
प्रतापगढ़ जिले में पांच तहसील हैं। इसके तहत सदर, कुंडा, लालगंज, रानीगंज और पट्टी गांव आते है। पूरे जिले में 44 उप डाकघर और रंग 340 डाकघर की शाखा हैं। सम्पूर्ण जिले में 20 हजार से ज्यादा बच्चियों को सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ मिल चुका है। अभी भी बड़ी संख्या में बहुत सी बच्चियां इस योजना का लाभ पाने से छूट गई हैं। जिसकी वजह से डाक विभाग द्वारा पोस्टमैन को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डाक विभाग के कर्मचारियों को घर-घर भेजकर बची हुई बच्चियों को इस योजना से जोड़ने के लिए जोर दिया जा रहा हैं। प्रधान डाकघर और उप डाकघरों में लगे अफसर भी लोगों के घर जा रहे हैं। इस योजना के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी जा रही हैं।
प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्ट मास्टर विकास मिश्र ने कहा कि दस साल तक के भीतर की बच्चियों को ही सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ मिलेगा। जो बच्चियां इसका लाभ पाने से छूट गई हैं, अब उनको भी इस योजना लाभान्वित किया जाएगा।
बच्चियों के अभिभावकों को सुकन्या योजना का लाभ पाने के लिए प्रधान डाकघर और उप डाकघरों का चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इसका लाभ गांव के ही शाखा डाकघर में उनको दिया जायेगा। घर पर ही फार्म भरकर गांव के पोस्टमैन खाता खोलेंगे। डाक विभाग ने अभिभावकों की सहूलियत के लिए यह सराहनीय कदम उठाया है