कारोबार

निजी कार या दोपहिया वाहनों के लिए मोटर बीमा प्रीमियम में संभावित वृद्धि

मौजूदा समय में मंहगाई की मार झेल रही जनता की जेब पर एक और बोझ पड़ने वाला है। दरअसल निजी कार या टू व्हीरलर के मोटर इंश्योंरेंस के प्रीमियम में बढ़ोतरी के संकेत मिल रहे हैं।  बीमा नियामक IRDAI ने जनरल इश्योकरेंस कंपनियों की डिमांड पर Third party premium rates में बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव रखा है। जिसकी बढ़ोतरी 1 अप्रैल 2022 से की जा सकती है। IRDAI की वेबसाइट पर दी प्रस्तावित प्रीमियम लिस्ट के मुताबिक, 75-150 CC वाले दोपहिया वाहनों के थर्ड पार्टी प्रीमियम में कमी की गई है। बाकी अन्य सभी वाहनों के लिए इसे बढ़ा दिया गया है। लेकिन अगर आप इस बढ़ोतरी से बचना चाहते हैं तो 1 अप्रैल से पहले बीमा रीन्यूव करा लें।

बता दें कि, 350 सीसी से ज्याकदा के टूव्हीसलर के Third Party Premium में सबसे ज्यादा 21 फीसदी की बढ़ोतरी प्रस्तावित है। प्रस्तावित राशि में 500 की बढ़ोत्तरी यानि की 2,323 रुपये से बढ़ाकर 2,804 रुपये है। 150 से 350 सीसी के टू व्हीलर पर अब प्रीमियम 1,193 रुपये से बढ़कर 1,366 रुपये हो सकता है। वहीं 75 सीसी से कम इंजन क्षमता के टू व्हीपलर पर 482 रुपये के बजाय 538 रुपये देने पड़ सकते हैं।

जिन लोगों के पास 75 से 150 सीसी का टू व्हीलर है, उन्हें प्रीमियम में फायदा मिलेगा। अब उन्हें  752 रुपये के बजाय सिर्फ 714 रुपये चुकाने होंगे। हांलाकि, कार मालिकों के प्रीमियम में कोई रियायत नहीं की गई है। इसमें 1000 सीसी तक की इंजन क्षमता वाली कार का प्रीमियम 2072 रुपये से बढ़ाकर 2094 रुपये किया जा सकता है। वहीं 1000 सीसी से 1500 सीसी की कार पर प्रीमियम में 3221 रुपये से 3416 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है। 1500 सीसी से ऊपर की कार पर प्रीमियम 7890 रुपये से बढ़ाकर 7897 रुपये किया जा सकता है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: