पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों को देनी होंगी परीक्षाएं, 90 मिनट में हल करने होेंगे इतने प्रश्न
यूपी के पॉलिटेक्निक संस्थानों के सभी छात्रों को फाइनल ईयर के पेपर देने होंगे। किसी भी साल या सेमेस्टर के छात्र को इस बार प
प्रोमोट नहीं किया जाएगा। निदेशक प्राविधिक शिक्षा की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया।
इवन सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षा ऑनलाइन कराई जाएगी। छात्र घर में रहकर ही परीक्षा देंगे। जिन छात्रों के पास लैपटॉप नहीं है, उनको अपने गृह जनपद के संस्थान में जाकर online परीक्षा देने की व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है। परीक्षाएं 22 से 27 जुलाई तक प्रस्तावित हैं।
निदेशक प्राविधिक शिक्षा मनोज कुमार ने बताया कि पेपर ऑप्शनल होगा, जिसमें 90 मिनट में 50 प्रश्नों को हल करना होगा। अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को सभी पेपर देने होंगे। दूसरे और चौथे सेमेस्टर के छात्रों को दो पेपर देने होंगे, जिसमें एक प्रश्नपत्र में कई विषयों को जोड़ा जाएगा। अलग-अलग खंड में विषयों के अलग-अलग नंबर मिलेंगे। सभी खंडों में पास होना अनिवार्य है।
पॉलिटेक्निक संस्थानों में विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं का परिणाम 30 जून को जारी कर दिया जाएगा। 1.95 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है। मार्च में परीक्षाएं होने के बाद से परिणाम रुका हुआ था। इसको लेकर छात्रों ने सोशल मीडिया पर मुहिम भी छेड़ी थी।