चम्पावत उपचुनाव मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना
चम्पावत : 31 मई को होने जा रहे चंपावत विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारियों रफ्तार आई है. उपचुनाव के मतदान के लिए 16 दूरस्थ क्षेत्रों में पोलिंग पार्टियों को रविवार को रवाना हुई है. 135 मतदान केंद्रों पर सोमवार को पोलिंग पार्टियां भेजी जाएंगी होंगी।चम्पावत विधानसभा में शांतिपूर्वक मतगणना को लेकर 151 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 31 मई को विधानसभा के 96213 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह ने दी ये जानकारी
रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया की, ”दूरस्थ क्षेत्र की 16 पोलिंग पार्टियों को रवाना हुई है। प्राथमिक विद्यालय कोट केंद्री प्राथमिक स्कूल में बना मतदान केंद्र सबसे दूरी पर स्थित है। यहां पोलिंग पार्टी को 17 किमी पैदल चलकर पहुंचना होगा। इसके बाद राजकीय प्राथमिक विद्यालय ख़िरद्वारी हैं। यहां पहुंचने के लिए 14 किमी पैदल चलना होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदान कर्मचारियों को सफलतापूर्वक मतगणना कि आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।”
ये भी पढ़े :-दिल्ली सरकार ने किया खेल परिसरों का सौंदर्यीकरण कराए जाने का ऐलान, डीटीटीडीसी को सौपी गयी जिम्मेदारी
इन जगहों के पोलिंग पार्टी हुई रवाना
इसके आगे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की, ”चुनाव के दौरान कोई भी दिक्कत हो या गड़बड़ी हो संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचित करें। किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । 3 जून को मतगणना का कार्य किया जाएगा ।” इन जगहों में हुई पोलिंग पार्टी रवाना अमोल, कठोल, डांडा, दुर्गापीपल, रोवकुँवर, रियासी बमनगांव, बकोड़ा, मटकांडा, सौराई, दुबजैनल, रुइया, कुकडोनी, आमनी, गंगसीर, ख़िरद्वारी, कोटकेंद्री।