
476 ब्लॉक प्रमुख पद के लिए मतदान 11 बजे से तीन बजे तक, आज ही घोषित होंगे नतीजे
यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर घमासान तेज है। आज 11 बजे से यूपी की 476 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा। 1,174 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। शुक्रवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन 349 क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए। ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए आज 3 बजे तक मतदान होगा। आज ही मतदान के बाद मतगणना कर रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
825 क्षेत्र पंचायत में हो रहे चुनाव में से बीजेपी ने करीब 795 क्षेत्र पंचायतों में अधिकृत उम्मीदवार घोषित किए हैं। वहीं करीब 30 क्षेत्र पंचायतों में उम्मीदवारी को लेकर पार्टी के सांसद-विधायक या जिलाध्यक्ष-विधायक के बीच विवाद होने के कारण वहां पार्टी ने अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। 795 क्षेत्र पंचायतों में से 334 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।
ये भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, पैंगोलिन की तस्करी के आरोप में चार लोगों को किया गिरफ्तार
ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी ने भारी बढ़त बना ली है। बीजेपी के 334 प्रत्याशी निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुए हैं। पार्टी ने शनिवार को हो रहे चुनाव में प्रदेश की 825 में से 650 से अधिक क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष निर्वाचित कराने की तैयारी की है।
यूपी राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि नामांकन वापसी के बाद 349 क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 476 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 1,174 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। शनिवार को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान के बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा।