
Punjab में बिजली पर राजनीति हुई तेज़, CM अमरिंदर ने केजरीवाल पर कसा तंज
पंजाब (Punjab) में मुफ्त बिजली देने के ऐलान के बाद से सियासत तेज हो गई है इसी बीच पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Capt Amarinder Singh) और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एक दूसरे के आमने-सामने है।
बता दें बीते दिनों पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब (Punjab) में मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी। जिसपर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केजरीवाल पर सवाल उठाए हैं और दिल्ली में बिजली की दरों को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा है।
कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि पंजाब के मुकाबले दिल्ली में बिजली ज्यादा महंगी है। दिल्ली के गांवों में बिजली मुफ्त नहीं मिलती है और उद्योगों के लिए बिजली की दरें ज्यादा महंगी हैं।
सीएम अमरिंदर सिंह ने केजरीवाल द्वारा पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के ऐलान पर केजरीवाल आड़े हाथ लिया। कैप्टन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘केजरीवाल की नजर केवल आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव पर है।’
निशाना साधते हुए कैप्टन ने कहा कि, केजरीवाल सरकार दिल्ली में सभी मोर्चों पर नाकाम साबित हुई है। राष्ट्रीय राजधानी के गांवों के किसानों को मुफ्त बिजली नहीं मुहैया नहीं कराई जाती। दिल्ली में उद्योगों के लिए भी बिजली दरें बहुत ज्यादा हैं।
कैप्टन ने कहा कि, केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव के कारण सिर्फ पंजाब में 300 यूनिट मुफ्त बिजली का ऐलान किया है। केजरीवाल सरकार ने बिजली का वितरण करने वाली रिलायंस जैसी निजी कंपनियों को आम लोगों की कीमत पर अधिक बिजली दरों में लेकर अपनी जेब भर रही हैं।
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh: छोटे से बच्चें ने सिखाया बिना मास्क के घूम रहे पर्यटकों को सबक