TrendingUttar Pradesh

स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर सियासी घमासान, बसपा सुप्रीमो ने कही ये बात…

बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा-बीजेपी पर निशाना साधा है। 

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सपा के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान को लेकर सियासी घमासन छिड़ा हुआ है। बयान को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य अड़े हुए हैं। इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा-बीजेपी पर निशाना साधा है।
मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा है- संकीर्ण राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ हेतु नए-नए विवाद खड़ा करके जातीय व धार्मिक द्वेष, उन्माद-उत्तेजना व नफरत फैलाना, बायकॉट कल्चर, धर्मान्तरण को लेकर उग्रता आदि भाजपा की राजनीतिक पहचान सर्वविदित है किन्तु रामचरितमानस की आड़ में सपा का वही राजनीतिक रंग-रूप दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण।
रामचरितमानस के विरुद्ध सपा नेता की टिप्पणी पर उठे विवाद व फिर उसे लेकर भाजपा की प्रतिक्रियाओं के बावजूद सपा नेतृत्व की चुप्पी से स्पष्ट है कि इसमें दोनों पार्टियों की मिलीभगत है ताकि आगामी चुनावों को जनता के ज्वलन्त मुद्दों के बजाए हिन्दू-मुस्लिम उन्माद पर पोलाराइज किया जा सके।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा के हुए पिछले आमचुनाव को भी सपा-भाजपा ने षड्यंत्र के तहत मिलीभगत करके धार्मिक उन्माद के जरिए घोर साम्प्रदायिक बनाकर एक-दूसरे के पूरक के रूप में काम किया, जिससे ही भाजपा दोबारा से यहाँ सत्ता में आ गई। ऐसी घृणित राजनीति का शिकार होने से बचना जरूरी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: