Chhattisgarh
महाराष्ट्र में सियासी हलचल, बीजेपी को बर्दाश्त नहीं, मुख्यमंत्री भूपेश के बयान
महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर शिवसेना और कांग्रेस पार्टियां असहज हैं। उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उठापटक को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है। उन्होंने राजधानी रायपुर में पत्रकारों से कहा कि भाजपा विपक्ष को बर्दाश्त नहीं कर सकती।
वे जुर्माने और भेदभाव के माध्यम से सरकार को उखाड़ फेंकने में सफल रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि यह लोकतंत्र के लिए अच्छा है। इसके अलावा सीएम भूपेश बघेल ने उदयपुर की घटना की निंदा की और कहा कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो कोई भी धार्मिक उन्माद से इस तरह का कृत्य करता है उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।