
बिहार : ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी नहीं इस्तेमाल कर सकेंगे मोबाइल फोन
बिहार में पुलिसकर्मी अब ड्यूटी के दौरान अपना मोबाइल फोन इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे सिर्फ पुलिसकर्मी ही नहीं बल्कि जवानों के लिए भी यह है नियम लागू हो रहा है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर कोई पुलिसकर्मी या जवान इस्तेमाल करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की जा सकती है आपको बता दें कि पुलिस मुख्यालय ने ड्यूटी के दौरान आवश्यक मोबाइल और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है।

बिहार के डीजीपी एके सिंघल ने बीते दिन यह आदेश जारी किया है आदेश का उल्लंघन अनुशासनहीनता माना जाएगा पुलिस मुख्यालय का मानना है कि यह अनुशासनहीनता के दायरे में ही आएगा लिहाजा इसके आदेश को सख्ती से पालन करना हर पुलिसकर्मी व जवान का दायित्व होगा। मेरी जानकारी की मानें तो डीजीपी द्वारा यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि ड्यूटी के दौरान कई पुलिस अधिकारियों को मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हुए देखा गया है इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने यह कदम उठाया है।
बताया जा रहा है कि कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब ड्यूटी के दौरान पुलिस अधिकारी और जवानों की ओर से बेवजह मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है मोबाइल का अनावश्यक इस्तेमाल या फिर सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से जुड़कर मनोरंजन करते हैं इसके कर्तव्य के दौरान पुलिसकर्मियों का ध्यान भटक जाता है साथ ही पुलिस की छवि भी खराब होती है। आदेश में कहा गया है कि समाज को पुलिस से बहुत सारी अपेक्षाएं हैं, अगर पुलिस ही अपना कर्तव्य सही तरीके से नहीं निभाएगी तो इसका संदेश गलत जाएगा।