संदिग्ध व्यक्ति के पास पुलिस ने बरामद की 774 ग्राम चरस
चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा-तीसा मार्ग पर पुलिस ने नाकाबंदी में 774 ग्राम चरस बरामद की गई। इसके साथ चरस की तस्करी करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कर रहे तस्कर की पहचान मुसद्दी गांव शलेला डाकघर देहरोग जिला चंबा के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है।गिरफ्तार तस्कर को पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश करने की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
दरअसल, चंबा-तीसा मार्ग पर सदर पुलिस थाना पुलिस ने ईंड नाला के पास नाकाबंदी कर रखी थी। उसी समय एक संदिग्ध व्यक्ति अपने हाथ में कैरी बैग लेकर चंबा की तरफ जा रहा था। उसी समय जब ईंड नाला में सामने पुलिस दल को देख घबरा गया और तुरंत उसने कैरी बैग फेंक मौके से भागने की कोशिश की । पुलिस टीम ने मुसद्दी की गतिविधियां संदिग्ध दिखने पर तुरंत पीछा कर उसे धर दबोचा। पुलिस ने संदेह के आधार पर मुसद्दी की ओर से फेंके गए कैरी बैग की तलाशी ली तो इस दौरान उसके कब्जे से 774 ग्राम चरस बरामद हुई।