शराब धंधों के खिलाफ मुजफ्फरपुर में पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, इतने लोगों की हुई गिरफ्तारी
मुजफ्फरपुर। शराबबन्दी का कानून का पालन करवाते हुए शराब के धंधों पर विशेष टीम ने रोकने को लेकर एक अभियान की शुरुआत की है । इसको लेकर टीम इलाके में कई स्थानों पर छापेमारी का काम कर रही है। जिसके चलते टीम ने छः लोगों को पकड़ा भी है और पूछताछ कर सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों से टीम पूछताछ कर शराब के नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि , “गिरफ्तार अपराधियो का संपर्क पंजाब, झारखंड व हरियाणा के शराब धंधेबाजों से है। पूर्व में भी जिले के पश्चिमी व पूर्वी इलाके में सक्रिय चार धंधेबाजों को पकड़ा गया था। इन सभी के पूछताछ में जिले में सक्रिय अंतरजिला शराब सिंडिकेट से जुड़े कई के नाम सामने आए थे।”
बताया जा रहा है कि, टीम को यह खबर मिली थी कि साहेबगंज व उसके आसपास के क्षेत्रों में दूसरे प्रदेश के शराब धंधेबाजों से संपर्क कर शराब की बड़ी खेप उतारने की तैयारी की जा रही ही। यह जानकारी मिलने के बाद एएलटीएफ व जिला पुलिस की टीम ने विशेष अभियान चलाकर इन संदिग्धों को हिरासत में लिया। इन सभी के मोबाइल का काल डिटेल्स को भी खंगाला जा रहा है।