मुजफ्फपुर के अहियापुर थाने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गांजा के साथ चार तस्कर हुए गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के अहियापुर थाने की पुलिस द्वारा चलाया जा मादक पदार्थ(narcotics) को लेकर अभियान में सफलता मिली है. जिसके चलते गांजा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो किलो 25 ग्राम गांजा बरामद किया गया । दो बाइक व पांच मोबाइल सेट भी जब्त किया गया। गिरफ्तार किये गये तस्करों से पूछताछ की जा रही है, आरोपितों की पहचान मधुबनी देवपुरा के मूल निवासी अंशु कुमार झा, वर्तमान पता इंद्रपुरी कालोनी पटना, मधुबनी देवपुरा के विक्रम कुमार झा, निखिल भारद्धाज और मधुबनी भटटीसेर के जयंत कुमार के रूप में हुई है।
ये भी पढ़े :- ख़ुशख़बरी : अब से हफ्ते के इतने दिन दौड़ेगी काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन
नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने प्रेस वार्ता किया खुलासा
बुधवार को प्रेस वार्ता कर नगर डीएसपी रामनरेश पासवान(Ramnaresh Paswan) ने बताया कि, ”’पूछताछ में पटना से लेकर मधुबनी तक सक्रिय कई धंधेबाजों और तस्करों के नाम व ठिकाने का पता चला है। इसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। बताया गया कि वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर अहियापुर चौक के समीप पुलिस वाहन जांच में जुटी थी। इसी क्रम में दो बाइक सवार चार लोगों को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर गांजा जब्त किया गया।”
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड में आप ने किया पार्टी विस्तार , पांच उपाध्यक्ष समेत 11 जिलाध्यक्ष हुए बनाए
पूछताछ में जानकारी मिली कि गांजा मधुबनी से पटना ले जाया जा रहा था। वाहन जांच के दौरान दो तस्करों ने पुलिस को देखकर बाइक घूमाकर भागने की कोशिश की थी। हालांकि पुलिसकर्मियों की सक्रियता के कारण भाग नहीं सके। अहियापुर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि, ”मादक पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही है।”