TrendingUttar Pradesh
Police Commemoration Day: योगी ने शहीद जवानों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मोटरसाइकिल भत्ते देने का किया एलान
लखनऊ : पुलिस स्मृति दिवस(police memorial day) के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम योगी ने पिछले एक साल में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम योगी ने शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को सम्मानित भी किया।
सीएम योगी ने पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि, पुलिस कर्मियों को मिलने वाले दो सौ रुपये साइकिल भत्ते की जगह अब 500 सौ रुपया मोटर साइकिल भत्ता दिए जाने का फैसला किया है। इसके अलावा प्रदेश में पुलिस की सक्रियता ने गुंडा-माफियाराज को खत्म किया है।