
शटर काटकर लाखों का सामान चोरी करने वाले पांच शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दुकान का शटर काटकर लाखों के मोबाइल चोरी करने वाले पांच शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपियों के पास से 16 लाख 50 हजार रुपए का सामान बरामद।
नोएडा। कासना पुलिस ने दुकान का शटर काटकर लाखों के मोबाइल चोरी करने वाले पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 16 लाख 50 हजार रुपए का सामान पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने दावा किया कि आरोपियों ने 19 जुलाई को कासना गांव की मोबाइल की दुकान से लाखों के मोबाइल फोन चोरी किए थे।
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक ने कहा कि 19 जुलाई को कासना गांव के कमल सिंह भाटी की मोबाइल की दुकान का चोरों ने शटर काटकर महंगे स्मार्टफोन और मोबाइल एसेसरीज चोरी की थी। मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई थी। जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को सूरजपुर के एक मकान से आरोपी रविकांत, चंदन, प्रमोद महतो, विकास यादव और जय प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी बिहार के रहने वाले हैं।
हाल ही में सभी आरोपी सूरजपुर में रह रहे थे। डीसीपी अभिषेक ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के 101 स्मार्टफोन, मोबाइल की एसेसरीज और शटर काटने का सामान बरामद किया है जिसकी कीमत लगभग 16 लाख 50 हजार है। आरोपी दिन में मजदूरी करते थे और रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर बिहार में एक दुकान का शटर काटकर चोरी करने और एटीएम काटकर पैसे चोरी करने की वारदात के 2 मामले दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार गिरोह का लीडर रविकांत है। उसी ने चोरी किया हुआ मोबाइल जयप्रकाश कुमार को बेचा था। पुलिस ने जांच के दौरान चोरी का मोबाइल यूज कर रहे जयप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया जयप्रकाश से पूछताछ के बाद ही चोरों की गिरफ्तारी संभव हो सकी। पुलिस ने बताया कि अभी इनका एक साथी विशाल गायब है जिसकी तलाश जारी है।
डीसीपी अभिषेक ने बताया कि 13 मई को चोरी की पहली घटना कमल सिंह भाटी की दुकान में हुई थी जहां से 36 मोबाइल चोरी किए गए थे। 19 जुलाई को कमल सिंह भाटी की ही दूसरी दुकान से 91 मोबाइल चोरी किए गए थे। दोनों घटनाओं में चोरी गए 101 मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिए हैं जबकि 26 मोबाइल की तलाश अभी भी पुलिस कर रही है।
यह भी पढ़ें: Micromax ने लॉन्च किए Airfunk 1 और Airfunk 1 Pro जैसे कूल ईयरबड्स, जानें क्या है ख़ास