पुलिसकर्मियों के कार्य को लेकर सख्त हुआ पुलिस प्रशासन, अब बाडी वार्न कैमरा से लैस होगी वर्दी
पटना । पुलिसकर्मियों के काम को लेकर लापरवाही को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त हुआ है। जिसके चलते पटना, नालंदा समेत कई जिलों में अब ट्रैफिक पुलिस की वर्दी वार्न कैमरा का प्रयोग किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस अब इस वर्दी को पहनकर चालान काटेगी।
बिहार पुलिस द्वारा इज़ाद किए गए इस नई तकनीकी के फायदे की जानकारी देते हुए ट्रैफिक आइजी एमआर नायक ने बताया कि, “इस व्यवस्था से वाहन चेकिंग और चालान काटे जाने की पारदर्शिता आएगी। यातायात पुलिस की गतिविधियों और वाहन चालक से बातचीत को उनके शरीर पर लगा कैमरा ही रिकार्ड करेगा। ट्रैफिक पुलिस ने स्पीड गन का भी इस्तेमाल शुरू कर दिया है। यह गाडिय़ों की रफ्तार मापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इससे हादसों को कम करने में मदद मिलेगी।” बीते दिनों तकरीबन 12 जिलों के ट्रैफिक डीएसपी के साथ बैठक कर उन्हें इस बाबत आवश्यक दिशा-निर्देश दिया था। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस अत्याधुनिक साजो-सामान के साथ सड़क पर उतर रही है।