![](/wp-content/uploads/2022/01/download-80-1.jpeg)
जहरीली शराब मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाही, पूर्व पंचायत सहित चार लोगों को किया गिरफ्तार
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर इलाके में हुई जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत मामले में पुलिस ने कार्रवाही करते हुए, पूर्व पँचायत समेत चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक , मामले की पड़ताल कर रही पुलिस टीम को शराब की एक खेप बरामद हुई है। जिससे पुलिस ने चंडीगढ़ ब्रांड सहित नकली शराब पकड़ी है। पुलिस द्वारा इस मामले में गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान सलापड़ पंचायत के पूर्व प्रधान जगदीश चंद वर्तमान पंचायत प्रधान के ससुर अच्छर सिंह पुत्र बहादुर सिंह के तौर पर हुई है , इसके साथ ही अन्य चार लोगों को गिरफ्तार किया है। देर शाम तक इस मामले में कई और संदिग्धों की गिरफ्तारी होने की उम्मीद है। पूर्व पंचायत प्रधान जगदीश चंद कांग्रेस का सदस्य बताया जा रहा है।
पुलिस चारों को रिमांड पर लेने के लिए देर शाम सुंदरनगर की एक अदालत में पेश करेगी। मलोह पंचायत के छज्वार गांव से गिरफ्तार किए गए तीसरे आरोपित सोहन लाल उर्फ रवि से पुलिस ने संतरा ब्रांड की नकली शराब की 12 बोतल बरामद की हैं। चौथा आरोपित प्रदीप कुमार उर्फ दीप सलापड़ पंचायत की सरोह गांव का रहने वाला हैं।
आरोपियों को रिमांड पर लेकर देर शाम सुंदरनगर की अदालत में पेश किया। मलोह पंचायत के छज्वार गांव से पकड़े गए तीसरे आरोपित सोहन लाल उर्फ रवि से पुलिस ने संतरा ब्रांड की नकली शराब की 12 बोतल बरामद की हैं। चौथा आरोपित प्रदीप कुमार उर्फ दीप सलापड़ पंचायत की सरोह गांव का रहने बताया जा रहा है।