
गुजरात में समुद्र के रास्ते आ रहा जहर जब्त, तीन लोगों की हुई गिरफ्तारी
गुजरात । मादक पदार्थों की खोजबीन कर रही गुजरात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। देवभूमि द्वारका जिले में गुजरे दो दिनों में पुलिस तीन लोगों व्यक्तियों के पास से 313.25 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन और मेथाम्फेटामाइन को पकड़ा है। अधिकारियों ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मादक पदार्थ की तस्करी पाकिस्तान से समुद्री रास्ते के जरिए गुजरात में की गई।”
इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया कि , फॉरेंसिक विश्लेषण में मालूम हुआ है कि बुधवार को छापेमारी के दौरान दो लोगों के पास से जब्त किए गए 47 पैकेट में 45 किलोग्राम हेरोइन थी और इसकी कीमत 225 करोड़ रुपये है।
गिरफ्तार किए गए घोसी ने पूछताछ में बताया था कि , उसने मादक पदार्थ सलीम कारा और अली कारा नाम के दो भाइयों से प्राप्त किये थे। बुधवार को पुलिस ने जिले के सलाया तटीय कस्बे में कारा भाइयों के घर छापा मारा और अज्ञात पदार्थ के 47 पैकेट जब्त किए। देवभूमि द्वारका के पुलिस अधीक्षक सुनील जोशी ने बताया कि, जांच में पता चला कि इन 47 पैकेट में 45 किलोग्राम हेरोइन है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 225 करोड़ रुपये है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, जांच में यह भी सामने आया कि जब्त मादक पदार्थ पाकिस्तान से समुद्री रास्ते गुजरात में कारा भाइयों द्वारा लाया गया है।