पीएमएलए कोर्ट ने इन दो मंत्रियों की याचिका को किया खारिज, जानिए क्या है मामला
मुंबई की स्पेशल पीएमएलए कोर्ट(PMLA Court)ने महाराष्ट्र सरकार(Maharashtra Government) के मंत्री नवाब मलिक(Nawab Malik) और पूर्व राज्य मंत्री अनिल देशमुख(Anil Deshmukh) को तगड़ा झटका दिया है। दरअसल स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने उस आवेदन को खारिज कर दिया है।
ये भी पढ़े :- महंगाई से परेशान हैं लोग, सरकार ध्यान नहीं देती : जीतू पटवारी
हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे मंत्री
दरअसल महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक और पूर्व राज्य मंत्री अनिल देशमुख ने कल राज्यसभा में होने वाले मतदान को लेकर अनुमति मांगी थी। वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख के वकील ने आदेश की प्रमाणित प्रति जल्द से जल्द मांगी है ताकि वे आज हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सकें।
ये भी पढ़े :- सौगात ! प्रदेश के विकास में सहयोग करेगा बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन
क्या है मामला
जाहिर है राज्यसभा चुनाव(Rajya Sabha elections) में राजनीतिक दलों के लिए एक-एक वोट महत्वपूर्ण माना जाता है। इसके लिए खूब रस्साकस्सी चल रही है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक अनिल देशमुख और नवाब मलिक इस समय जेल में हैं। अनिल देशमुख और नवाब मिल ने राज्यसभा चुनाव में मतदान के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।