
30 दिसम्बर को हल्द्वानी में पीएम करेंगे जनसभा को सम्बोधित, जानिए क्या है तैयारियां?
हल्द्वानी । उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले के एमबी इंटर कालेज में 30 दिसम्बर को पीएम मोदी की जनसभा का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियां जोरों से शुरू कर दी गयी है। इन तैयारियों के लिए सीएम धामी और भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी गुरुवार को जिले में ही रहने वाले है। इसके साथ ही वे जनसभा के सभास्थल का निरीक्षण करेंगे और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
मुख्यमंत्री के निजी सचिव केके मदान ने जानकारी देते हुए बताया कि, “सीएम 23 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे एफटीआइ हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां से सीधे एमबी इंटर कालेज मैदान का निरीक्षण करेंगे। पीएम की सभा को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। इसके बाद देहरादून को प्रस्थान करेंगे। वहीं 23 दिसंबर को पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी भी पहुंच रहे हैं।”
कुमाऊं जिले में दोपहर 11.30 बजे संभाग कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। इसके साथ ही विजय संकल्प यात्रा के लिए कुमाऊं दौरे पर निकले तमाम पदाधिकारियों को इस बैठक के लिए हल्द्वानी बुला लिया गया है। मीटिंग के दौरान पीएम मोदी की भव्य सभा बनाने के साथ ही पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के मुद्दे पर भी वार्तालाप होगी।