
पीएम नरेन्द्र मोदी ने धनबाद के नवविवाहित जोड़े को भेजा बधाई पत्र
धनबाद के साथ-साथ देशभर से नवदंपती को शादी की बधाईयां
रांची (आरएनएस)। पीएम नरेन्द्र मोदी ने धनबाद के नवविवाहित जोड़े को भेजा बधाई पत्र| युवा गुजराती दंपती ध्रुव रावल और उनकी पत्नी सोनल अंबानी को शादी की बधाई का संदेश भेजा। पीएम मोदी के बधाई संदेश से ध्रुव एवं पुरे परिवार में हर्ष का माहौल है। ध्रुव के पिता शैलेश रावल ने पीएम के बधाई संदेश को इंटरनेट मीडिया पर भी शेयर किया है।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/now-this-tata-group-company-will-run-bsnl-4g-network/
इंटरनेट मीडिया पर बधाई संदेश को शेयर करते ही नव दंपति को बधाई देने वालों की होड़ लग गई है। धनबाद के साथ-साथ देशभर से नवदंपती को शादी की बधाईयां मिल रही हैं। पीएम मोदी ने ध्रुव के पिता शैलेश रावल को संबोधित करते हुए गुजराती में शुभकामना संदेश लिखकर भेजा है। नवदंपति को शुभकामनाओं के साथ उनके सुखमय जीवन की भी कामना की है।
बता दें कि, धनबाद से पीएम मोदी का नाता काफी पुराना साबित होता है। इससे पहले भी पीएम मोदी धनबाद की रहने वाली, अपनी मुंह बोली बहन से राखी बंधवा चुके हैं। अगस्त 2017 में रक्षाबंधन के दिन 103 वर्षीय सरबती देवी ने पीएम मोदी को दिल्ली जाकर राखी बांधी थी। उस दौरान उन्होंने 2019 का चुनाव जीतने का आशीर्वाद भी दिया था।
धुव्र का परिवार धनबाद की पत्रकारिता के इतिहास से जुड़ा है। उनके पिता शैलेश रावल पत्रकार हैं। दादा उषाकांत दयाशंकर रावल अपने ज़माने के नामी पत्रकार थे। उन्होंने लंबे समय तक द स्टेटसमैन और पीटीआई को सेवा दी है। परदादा दयाशंकर बालाशंकर रावल ने भी पीटीआई समेत देश के कई प्रमुख अंग्रेजी दैनिकों को सेवा दी थी।