पीएम नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्रालय को दिए खास दिशा- निर्देश, इन बातों पर दिया जोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्रालय और संबंधित अधिकारियों को अफगानिस्तान के मुद्दे पर खास निर्देश दिए हैं। बीते कुछ दिनों से यह ग्रुप नियमित रूप से मीटिंग कर रहा है। पीएम मोदी ने निर्देश दिया कि विदेश मंत्रालय, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और वरिष्ठ अधिकारियों की उच्च- स्तरीय कमेटी को भारत की प्राथमिकताओं पर ध्यान देना होगा।
यह ग्रुप अफगानिस्तान से भारतीयों की सुरक्षित वापसी और अफगानों (विशेष रूप से अल्पसंख्यकों) की यात्रा से संबंधित मुद्दों पर तेजी से काम कर रहा है। कमेटी यह भी सुनिश्चित कर रही है कि अफगानी जमीन का भारत के खिलाफ इस्तेमाल ना होने पाए।
पीएम मोदी ने ये निर्देश ऐसे समय पर दिए हैं, जब भारत की अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने एक प्रस्ताव पारित कर अफगानिस्तान के क्षेत्र का इस्तेमाल किसी अन्य देश को धमकाने या हमला करने या आतंकवादियों को शरण देने तथा उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए नहीं किए जाने की मांग की है।
बता दें कि बीती रात अमेरिकी सैनिकों ने काबुल एयरपोर्ट से उड़ान भर ली। इसके साथ ही अफगानिस्तान के लाखों लोगों की जिंदगी तालिबान के हवाले हो गई है।तालिबान रात से ही अमेरिकी सेना की वापसी का जश्न मना रहा है। तालिबानी लड़ाकों ने काबुल एयरपोर्ट अपने कब्जे में ले लिया और वहां हवाई फायरिंग की।
तालिबानियों ने इतनी आतिशबाजी की कि रात में काबुल के आसमान में रोशनी से भर गया । अमेरिका ने करीब 1.20 लाख लोगों को अफगानिस्तान से निकालकर दूसरे देशों तक पहुंचाया है। लेकिन ऐसे अफगानियों की गिनती भी कम नहीं है, जिन्होंने सेनाओं की 20 साल तक मदद की और अब वे तालिबान के शासन में जीने को मजबूर हैं।