TrendingUttar Pradesh

पीएम मोदी का काशी दौरा कल, देंगे 2100 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान पिंडरा तहसील  के  करखियांव  में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे,

वाराणसी: श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिसंबर में ही 10 दिनों में दूसरी बार वाराणसी आएंगे। इस बार वह पूर्वांचल के लोगों के लिए रोजगार की बड़ी सौगात  के साथ अन्य कई परियोजनाओं  का लोकार्पण और शिलान्यास  करेंगे। पीएम मोदी 2095.67 करोड़ की सौगात देंगे, जिसमें 870.16 करोड़ की लागत से निर्मित 22 परियोजनाएं जनता को समर्पित करेंगे और 1225.51 करोड़ की पांच परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान पिंडरा तहसील  के  करखियांव  में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें लाखों लोगों के आने की संभावना है। बुधवार तक कार्यक्रम स्थल पर लाखों कुर्सियां लगाई जा चुकी हैं, जो वाराणसी समेत आस-पास के जिलों के लोगों के लिए होंगी। वह यहीं से उत्तर  प्रदेश के 20 लाख परिवारों को ऑनलाइन घरौनी भी जारी करेंगे। इसमें करीब  35 हजार परिवार वाराणसी के शामिल होंगे। पीएम कुछ लाभार्थियों को मंच पर अपने हाथों से घरौनी देंगे, जबकि बाकी को डिजिटल  घरौनी जारी करेंगे।

रामनगर में  बायोगैस प्लांट का शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी रोजगार के क्षेत्र में  बड़ी सौगात के रूप में 475 करोड़ की बनारस काशी संकुल परियोजना की नींव रखेंगे। साथ ही  एक लाख 70 हजार दुग्ध उत्पादकों को 35.2 करोड़ रुपये बोनस का डिजिटल ट्रांसफर करेंगे। इसके अलावा शहर में 720 स्थल पर उन्नत सर्विलांस कैमरा, बेनियाबाग पार्क में भूमिगत पार्किंग व पार्क का विकास कार्य, गुरु रविदास की जन्म स्थली सीरगोवर्धन के पर्यटन विकास फेज-1 के तहत सामुदायिक हाल व शौचालय के निर्माण का लोकार्पण करेंगे। वह रामनगर में  बायोगैस प्लांट का शिलान्यास भी करेंगे, जो करीब सौ मीट्रिक टन कचरे से चार हज़ार क्यूबिक मीटर बायोगैस बनाएगा। जिससे बनी बिजली का उपयोग पराग डेयरी करेगा। प्रधानमंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत भी कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री के हाथों लोकार्पित  होने वाली योजनाएं

50 शैय्या युक्त एकीकृत आयुष चिकित्सालय ग्राम भदरासी विकासखंड आराजी लाइन- 6.41 करोड़ रुपये

कालभैरव वार्ड का पुनर्विकास कार्य- 16.24 करोड़

राजमंदिर वार्ड का पुनर्विकास कार्य- 13.53 करोड़

दशाश्वमेध वार्ड का पुनर्विकास कार्य- 16.22 करोड़

जंगमबाड़ी वार्ड का पुनर्विकास कार्य- 12.65 करोड़

गढ़वासी टोला का पुनर्विकास कार्य- 7.90 करोड़

नदेसर तालाब का विकास एवं सुंदरीकरण- 3.02 करोड़

सोनभद्र तालाब का विकास एवं सुंदरीकरण- 1.38 करोड़

शहर में 720 स्थल पर उन्नत सर्विलांस कैमरा- 128 .04 करोड़

बेनियाबाग पार्क में भूमिगत पार्किंग व पार्क का विकास कार्य- 90.42 करोड़

सड़क व चौराहों का सुधार कार्य (फेज-1 मैदागिन से गोदौलिया, गोदौलिया से सोनारपुरा व सोनारपुरा से अस्सी व सोनारपुरा से भेलूपुर व गोदौलिया से गिरजाघर)- 25 करोड़

50 एमएलडी क्षमता की एसटीपी रमना का निर्माण- 161.31 करोड़

बीएचयू में डॉक्टर हॉस्टल, नर्स हॉस्टल व धर्मशाला का निर्माण- 130 करोड़

बीएचयू में अंतर विश्वविद्यालयी शिक्षक शिक्षा केंद्र का निर्माण- 107.36 करोड़

बीएचयू में 80 आवासीय फ्लैट-पैकेज-1 तहत जोधपुर कालोनी में निर्मित- 60.63 करोड़

बीएचयू में 80 आवासीय फ्लैट-पैकेज-2 तहत जोधपुर कालोनी में निर्मित- 60.63 करोड़

राजकीय आईटीआई करौंदी में 13 आवासों का निर्माण- 2.75 करोड़

गुरु रविदास की जन्मस्थली सीरगोवर्धन के पर्यटन विकास फेज-1 के तहत सामुदायिक हाल व शौचालय का निर्माण- 5.35 करोड़

अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान ईरी में स्पीड ब्रीडिंग फैसिलिटी का निर्माण- 3.55 करोड़

केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षण संस्थान सारनाथ में शिक्षक प्रशिक्षण भवन का निर्माण- 7.10 करोड़

तहसील पिंडरा में दो मंजिला अधिवक्ता भवन का निर्माण- 1.64 करोड़

क्षेत्रीय निर्देश मानक प्रयोगशाला का निर्माण पिंडरा- 9.03 करोड़

प्रधानमंत्री के हाथों  शिलान्यास होने वाली परियोजनाएं

बनारस काशी संकुल-करखियांव- 475 करोड़

मोहनसराय दीनदयाल चकिया मार्ग (लंबाई 11 किमी) के मध्य सर्विस लेन के साथ सिक्स लेन कार्य- 412.53 करोड़

वाराणसी-भदोही-गोपीगंज मार्ग (एसएच-87) भी फोर लेन (8.6 किलोमीटर) मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण- 269 .10 करोड़

दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड संयंत्र, रामनगर बायोगैस पावर उत्पादन केंद्र- 19 करोड़

आयुष मिशन के तहत राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज- 49.99 करोड़।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: