TrendingUttar Pradesh

पीएम मोदी का काशी दौरा आज, काशी- तमिल संगमम का करेंगे उद्घाटन

दक्षिणी के विभिन्न कालेजों विश्वविद्यालय के 200 से अधिक छात्र जाने-माने कलाकार व विशिष्ट जन शामिल होंगे।

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(modi)  आज महा मना की बगिया काशी हिंदू विश्वविद्यालय( bhu)  के एंफीथियेटर परिसर श में आयोजित काशी -तमिल ( kashi- tamil)संगमम का उद्घाटन करेंगे।

महादेव की नगरी में उत्तर व दक्षिण की संस्कृतियों से मिलने केसांची काशीवासी संघ तमिलनाडु के नवरत्नों की भांति इस कार्यक्रम में नो धर्माचार्य दक्षिणी के विभिन्न कालेजों विश्वविद्यालय के 200 से अधिक छात्र जाने-माने कलाकार व विशिष्ट जन शामिल होंगे।

युवाओं के लिए खुशखबरी, चार महीने के अंदर रेलवे में 35,281 पदों पर मिलेगी नौकरी

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री दोपहर आज अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचेंगे। इसके बाद वह राज्य की हेलीकॉप्टर से बीएचयू हेलीपैड आएंगे इसके बाद कारसे एंफीथियेटर आएंगे प्रधानमंत्री व तमिल से आए अतिथियों का स्वागत नाधास्वरम से होगा प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल पर लगभग 2 घंटे रहेंगे। कार्यक्रम स्थल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिल भाषा में लिखी गई धार्मिक पुस्तक तिरुक्कुरल व काशी तमिल संस्कृत पर लिखी पुस्तकों का विमोचन करेंगे और तमिल से आए छात्रों से संवाद करेंगे।

jagran

तमिलनाडु सहित दक्षिण भारत के कलाकार तीन कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे इसमें ख्यात संगीत का का संगीत व संस्कृत कार्यक्रम की प्रस्तुति शामिल होगी अंत में प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे इसका प्रधानमंत्री विश्व हेलीपैड से बाबत एयरपोर्ट आएंगे और वापस दिल्ली प्रस्थान करेंगे।

प्रधानमंत्री सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट से बीएचयू तक 44 मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं वही चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: