TrendingUttar Pradesh

पीएम मोदी का काशी दौरा फिर, 853 करोड़ की 13 परियोजनाओं की देंगे सौगात

सोनभद्र और नदेसर तालाब का सौंदर्यीकरण

वाराणसीः पीएम मोदी 23 दिसंबर को एक बार फिर संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। 10 दिन में पीएम नरेंद्र मोदी का ये दूसरा दौरा है। अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी 2100 करोड़ की 25 परियोजनाओं की वाराणसी को सौगात देंगे। करखियांव में अमूल प्लांट का शिलान्यास और इंट्रीग्रेटेड सर्विलांस सिस्टम और बेनियाबाग में पार्किंग सहित कई कार्यों का लोकार्पण पीएम मोदी करेंगे।
आपको बता दें कि केवल 4 दिन का समय बचा है, ऐसे में परियोजनाओं का काम पूरा हो चुका है। बस साफ-सफाई सहित अन्य काम कराए जा रहे हैं। वहीं सुंदरपुर स्थित इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फार टीचर एजुकेशन, महामना कैंसर संस्थान परिसर में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ के लिए हॉस्टल सहित कई परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। पीएम मोदी दुग्ध उत्पादन करने वालों के उत्पादों की गुणवत्ता का मानक तय करने की शुरुआत भी करेंगे। साथ ही रामनगर के दूध प्लांट का संचालन बायो गैस से शुरू होगा।  आपको बता दें कि काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद दिव्य काशी भव्य काशी अभियान के तहत 23 दिसंबर को पीए मोदी का वाराणसी आगमन है।
सोनभद्र और नदेसर तालाब का सौंदर्यीकरण
काशी में बने नदेसर तालाब, सोनभद्र तालाब का सौंदर्यीकरण किया गया है। इसका लोकार्पण पीएम  मोदी 23 दिसंबर को करेंगे। नदेसर तालाब को 3.02 करोड़ जबकि रविंद्रपुरी में बने सोनभद्र तालाब के सौंदर्यीकरण पर 1.38 करोड़ खर्च किए गए हैं। इन तालाबों के किनारों पर पाथवे बनाने के साथ ही लोगों के बैठने की व्यवस्था भी की गई है।
लगाए गए हैं एडवांस सर्विलांस कैमरे
पीएम मोदी 23 दिसंबर को जिन परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे उसमें एडवांस सर्विलांस कैमरा भी शामिल है। 128.04 करोड़ से 720 जगहों पर कैमरे लगाए गए हैं। इसकी खासियत है कि घाट, शहर के प्रमुख चौराहों पर होने वाली घटनाओं के बारे में सही जानकारी मिलेगी।
3 वार्डों का जीर्णोद्धार
काशी के 6 वार्डों का भी जीर्णोद्धार किया गया है। इसमें काल भैरव वार्ड, राजमंदिर वार्ड, दशाश्वमेध वार्ड, जंगमबाड़ी, गढ़वासी टोला के जीर्णोद्धार किया गया है। वार्ड में सड़क, नाली, बिजली व्यवस्था सहित साभी व्यवस्थाएं की गई हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: