प्रधानमंत्री मोदी का आज हरियाणा और पंजाब दौरा, बड़े अस्पतालों की देंगे सौगात
मोदी हरियाणा के फरीदाबाद में अमृता पता और उसके बाद मोहाली के न्यू चंडीगढ में
- ‘होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र’ का उद्घाटन करेंगे
चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (modi)आज हरियाणा(hariyana) और पंजाब (punjab)के दौरे पर रहेंगे इस दौरान वहां दोनों राज्यों में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं को जनता को समर्पित करेंगे। नरेंद्र मोदी पंजाब और हरियाणा में 11 अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी जमता भी मोदी हरियाणा के फरीदाबाद में अमृता पता और उसके बाद मोहाली के न्यू चंडीगढ में‘होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र’ का उद्घाटन करेंगे |
बदलाव की ओर कांग्रेस, अशोक गहलोत बन सकते है पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी आज 11:00 बजे हरियाणा के फरीदाबाद पहुंचेंगे। जहां पर अमृता अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी मोहाली में लगभग 2:00 बजे होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का लोकार्पण करेंगे।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा के फरीदाबाद में ढाई हजार बिस्तरों वाले अमृता अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। अस्पताल के उद्घाटन के बाद राजधानी क्षेत्र में रह रहे लोगों को आदमी चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी। जानकारी के अनुसार इस अस्पताल का संचालन माता अमृतानंदमई मठ की ओर से किया जा रहा है। अस्पताल के निर्माण में छह करोड़ का खर्च आया है।