TrendingUttar Pradesh
पीएम मोदी का बिलासपुर दौरा, जनता को देंगे बड़ी सौगात
जानकारी के मुताबिक, कोठीपुरा एम्स में अकादमिक, आयुष, फैकल्टी रेजिडेंस, प्रशिक्षु हॉस्टल भवन तैयार हैं। एम्स 6 ब्लॉक में बनाया जा रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी अगस्त महीने में बिलासपुर का दौरा कर सकते हैं। जहां वो एम्स को प्रदेश की जनता को अर्पित करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, कोठीपुरा एम्स में अकादमिक, आयुष, फैकल्टी रेजिडेंस, प्रशिक्षु हॉस्टल भवन तैयार हैं। एम्स 6 ब्लॉक में बनाया जा रहा है। इनमें ए, बी, सी, डी, ई और एफ ब्लॉक शामिल हैं। सभी ब्लॉक की इंटरनल एंट्रेंस को पूरा तैयार कर लिया गया है। डी और ई ब्लॉक में फिनिशिंग का काम चल रहा है।
बता दें कि, एम्स में वर्तमान में करीब 80 क्लीनिकल और नॉन क्लीनिकल चिकित्सक और 2 राउंड की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 83 नर्सिंग स्टाफ कार्यरत है। अप्रैल में 100 नर्सिंग स्टाफ, करीब 20 सीनियर और जूनियर रेजिडेंट चिकित्सकों के कागजात के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की गई है। इनमें दो मेडिसिन विशेषज्ञों ने कार्यभार संभाल लिया है।
एम्स अस्पताल शुरू होने पर अन्य चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ ही संभालेंगे। एम्स के कार्य पर पीएमओ की पूरी नजर है। इसकी समीक्षा खुद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री कर रहे हैं। हाल में झंडूता दौरे पर आए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि पीएम अगस्त में एम्स का लोकार्पण करने बिलासपुर आएंगे।