
लखनऊ: पंजाब के फिरोजपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी निंदा की है। गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इसको लेकर दो ट्वीट किए।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभी हाल के पंजाब दौरे के दौरान जो सुरक्षा चूक हुई है वह अति-चिंतनीय। केंद्र के साथ राज्य सरकार को इस घटना को पूरी गंभीरता से लेकर इसकी उच्च-स्तरीय निष्पक्ष जांच कराएं। यह बेहद जरूरी है, जिससे इसके लिए दोषियों को उचित सजा मिल सके और आगे फिर ऐसी घटना की पुनरावृति न हो।
मामले पर राजनीति न करने की अपील
उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि पंजाब आदि राज्यों में होने वाले विधानसभा आमचुनाव के मद्देनजर इस घटना को लेकर जो राजनीतिक खींचतान, आरोप-प्रत्यारोप व राजनीति की जा रही है वह भी उचित नहीं है। मायावती ने कहा, पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के प्रकरण के संबंध में राजनीति को विराम देकर इसकी गंभीरता के अनुरूप निष्पक्ष जांच होने देना ही उचित।
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने भी ट्वीट किया। उन्होंने कहा, कल पंजाब में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सुरक्षा में हुई लापरवाही अति गंभीर व चिंतनीय है। इस घटना की शीघ्र व निष्पक्ष जांच हो, जिससे पूरे मामले की सच्चाई सामने आए। राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, आगामी कुछ दिनों में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए सरकारों को बहुत ही सजग रहने की आवश्यकता है, जिससे भविष्य में इस तरह की कोई अन्य घटना दोबारा न हो।