
India Rise Special
पीएम मोदी का आज पंजाब में होने वाली रैली रद्द
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज पंजाब के फिरोजपुर में रैली करनी थी, लेकिन वह बारिश के चलते रद्द हो गई है। वहां मौजूद लोग खुद को कुर्सियों और वहां मौजूद नेताओं के कटआउट की मदद से खुद को भीगने से बचाते दिखे।
कृषि कानून रद्द होने के बाद पीएम मोदी का यह पहला पंजाब दौरा है। अगले कुछ महीनों में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों को देखते हुए इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा था।
किसान संगठन पीएम मोदी की रैली का विरोध कर रहे थे, लेकिन किसी तरह सरकार ने उन्हें मना लिया था। बावजूद इसके बारिश की वजह से कार्यक्रम नहीं हो पाया। पीएम मोदी करीब 10 बजकर 20 मिनट पर बठिंडा पहुंच गए थे। इसके बाद वह आगे सड़क मार्ग से फिरोजपुर के लिए निकले। यहां से फिरोजपुर 100 किलोमीटर दूर है।