
पीएम मोदी की राज्यों से अपील, देशहित में तेल पर कम करें वैट….
पीएम मोदी ने राज्यों से उनके हिस्से का टैक्स घटाने की अपील की है,
लखनऊ: देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की। इसमें महामारी और यूक्रेन-रूस जंग के कारण देश की आर्थिक स्थिति पर हुए असर को लेकर भी चर्चा हुई। पीएम मोदी ने राज्यों से उनके हिस्से का टैक्स घटाने की अपील की है, जिससे जनता पर महंगाई का बोझ कम किया जा सके। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोधी राज्य सरकारों को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कई राज्यों में पेट्रोल की कीमतों का अंतर गिनाया और कहा कि मुंबई में 120 रुपए लीटर पेट्रोल है, जबकि पड़ोस के ही केंद्र शासित प्रदेश दमन दीव में यह 102 रुपए है।
इसी तरह तमिलनाडु में 111 रुपए तो जयपुर में 118 रुपए लीटर पेट्रोल है। पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने के लिए टैक्स कम करें राज्य पीएम मोदी ने कहा कि भारत की अर्थ व्यवस्थाओं में आज केंद्र और राज्य सरकारों के सामंजस्य पहले से ज्यादा आवश्यक है। युद्ध के माहौल में दिनों-दिन चुनौतियां आ रही हैं। ऐसे संकट के समय में केंद्र और राज्यों के बीच में तालमेल को बढ़ाना और जरूरी हो गया है। जैसे पेट्रोल-डीजल की कीमतों का विषय सबके सामने है।
उन्होंने कहा कि देशवासियों पर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का बोझ कम करने के लिए राज्यों से आग्रह किया था कि वे अपने यहां टैक्स कम करें। इसके बाद कुछ राज्यों ने तो टैक्स कम कर दिया, लेकिन कुछ ने अपने नागरिकों को इसका लाभ नहीं दिया। इसलिए इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल की दाम दूसरे राज्यों के मुकाबले ज्यादा हैं।