संसद का विशेष सत्र में 11 बजे PM Modi का संबोधन, मीडिया से बोले- ये ऐतिहासिक निर्णयों वाला सत्र
विपक्ष बोला- सरकार कुछ छिपा रही, मंत्री ने कहा- एजेंडा पहले ही क्लियर कर दिया
नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा 18 से 22 सितंबर तक बुलाए गए संसद के विशेष सत्र का सोमवार यानी आज पहला दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 बजे लोकसभा में स्पीच देंगे। वह संसद भवन पहुंच गए हैं और कहा कि ये सत्र छोटा है कि लेकिन समय के हिसाब से बहुत बड़ा है। ऐतिहासिक निर्णयों के लिए ये सत्र बहुत बड़ा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मून मिशन की सफलता चंद्रयान-3, हमारा तिरंगा फहरा रहा है। शिव शक्ति प्वाइंट नई प्रेरणा का केंद्र बना है। तिरंगा प्वाइंट हमें गर्व से भर रहा है। उन्होंने कहा कि जी-20 में भारत इस बात के लिए हमेशा गर्व करेगा कि हम ग्लोबल साउथ की आवाज बनें। अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता और जी-20 में सर्वसम्मति से डिक्लेरेशन ये सारी बातें भारत के उज्ज्वल भविष्य के संकेत दे रही हैं।
पहले दिन गिनाईं जाएंगी 75 सालों की संसदीय उपलब्धियां
उधर, संसद के इस विशेष सत्र में किस एजेंडे पर चर्चा होगी, इसको लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री कुछ हैरान करने वाला लेकर आ रहे हैं। वहीं, सरकार का कहना है कि उन्होंने एजेंडा पहले ही क्लियर कर दिया है। बता दें कि सत्र के पहले दिन 75 सालों की संसदीय यात्रा, अनुभव, उपलब्धियां, यादों और सीख पर चर्चा होगी। 19 सितंबर से स्पेशल सत्र नए संसद भवन में शुरू होगा।
जानकारी के लिए बता दें कि स्पेशल सत्र में पांच बैठकें होंगी। इस दौरान चार बिल पेश किए जाएंगे। उधर, विपक्षी पार्टियों ने सरकार से सवाल-जवाब करने के लिए नौ मुद्दों की लिस्ट तैयार की है। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A से 24 पार्टियां इस सेशन में हिस्सा लेंगी।