
इस तारीख आंध्र प्रदेश और गुजरात दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, सीताराम राजू की 30 फिट ऊंची प्रतिमा का करेंगे अनावरण
दिल्ली : पीएम मोदी(PM Modi) आगमी ४ जुलाई को आंध्रप्रदेश और गुजरात दौरे पर जाने वाले है. वहां पहुंच कर वे आंध्रप्रदेश के भीमावरम जाएंगे. इस दौरान वेमहान स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की सालभर चलने वाली 125वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे । प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा साझा की गयी जानकारी के अनुसार, वह सोमवार को गांधीनगर में डिजिटल इंडिया वीक 2022 का भी उद्घाटन करेंगे।
इसके आगे पीएमओ द्वारा बताया कि , 4 जुलाई को सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री महान स्वाधीनता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की सालभर चलने वाली 125वीं जयंती समारोह का भीमावरम में शुभारंभ करेंगे। इसके बाद शाम साढ़े चार बजे वह गांधीनगर में डिजिटल इंडिया वीक 2022 का उद्घाटन करेंगे।
ये भी पढ़े :- मुंबई के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर ने की मुलाक़ात
अल्लूरी सीताराम राजू जयंती पर उनकी 30 फीट लंबी प्रतिमा का पीएम करेंगे अनावरण
आजादी के अमृत महोत्सव(Amrit Mahotsav) के हिस्से के रूप में सरकार स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को उचित मान्यता देने और देशभर के लोगों को उनके बारे में जागरूक करने के लिए प्रतिबद्ध है। उस प्रयास के हिस्से के रूप में प्रधानमंत्री मोदी महान स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू(Alluri Sitaram Raju) की जयंती समारोह का शुभारंभ करेंगे और उनकी 30 फीट लंबी कांस्य प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे।
ये भी पढ़े :- दिल्ली हाईकोर्ट ने नुपुर शर्मा को लगाई फटकार, बोला – ”सत्ता उनके सिर पर चढ़ गई है…”
जानिए कौन थे अल्लूरी सीताराम राजू
4 जुलाई 1897 को जन्मे अल्लूरी सीताराम राजू को पूर्वी घाट क्षेत्र में आदिवासी समुदायों के हितों की रक्षा व अग्रेजों के खिलाफ लड़ाी के लिए याद किया जाता है। उन्होंने रम्पा विद्रोह का नेतृत्व किया था जिसे 1922 में शुरू किया गया था। अल्लूरी सीताराम राजू को स्थानीय लोगों के द्वारा मान्य वीरुडु (जंगलों का नायक) के रूप में जाना जाता है।