IndiaIndia - World
इस तारीख को पीएम मोदी करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण
लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) 13 जुलाई को 296.07 किमी लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे जनता को समर्पित करेंगे। वे जालौन से इस एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
ये भी पढ़े :- यूपी में PET-2022 शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानिए क्या है शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख ?
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे(Bundelkhand Expressway), भरतकूप के पास ग्राम गोंडा (चित्रकूट) में झांसी-इलाहाबाद राजमार्ग(Jhansi-Allahabad Highway) से शुरू होता है और इटावा की तहसील ताखा के ग्राम कुदरैल के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे(Agra Lucknow express way) में मिलता है। एक्सप्रेसवे पर चार स्थानों पर फ्यूल पंप स्थापित करने की कार्यवाही प्रक्रिया में है।
ये भी पढ़े :- अग्निपथ योजना : पूर्व सीएम हरीश ने निकाला पैदल मार्च, बोले – सालों से तैयारी कर रहे युवाओं को लगा झटका
केन नदी पर बन रहे पुल का निर्माण भी हो जाएगा पूरा
इस मामले में एफको के इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड(Infra Private Limited) के प्रशासनिक अधिकारी जंग बहादुर सिंह(Jung Bahadur Singh)का कहना है कि, ”एक्सप्रेसवे का करीब 96 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। बाकी काम भी निर्धारित समय तक पूरा करने की कोशिश है। केन नदी पर पुल निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। इसे भी जुलाई के पहले पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा एक्सप्रेसवे पर चल रहे काम का निरीक्षण करने के लिए कई अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।”