TrendingUttar Pradesh

दो दिवसीय दौरे पर नोएडा जाएंगे सीएम योगी, देंगे करोड़ों की सौगात ..

नोएडा :   यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) दो दिवसीय दौरे पर नोएडा जाने वाले है। इस दौरे के दौरान सीएम प्रदेशवासियों को करोंड़ों की सौगात  देने वाले है। इसके साथ ही सीएम  31 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के पहले डाटा सेंटर का लोकार्पण करेंगे। 1 नवंबर को गंगा जल परियोजना का उद्घाटन करेंगे। गंगाजल परियोजना लगभग 800 करोड़ रुपए की है। यह परियोजना 17 वर्षों से फंसी थी, जिसे योगी सरकार ने पूरा किया। इसमें हापुड़ गंगा कैनाल से 23 किमी भूमिगत पाइप के जरिए से जल लाया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस योजना की शुरूआत के पहले चरण में ग्रेटर नोएडा के लाखों लोगों की गंगाजल से प्यास बुझेगी। गंगाजल की सप्लाई के लिए एक मास्टर रिजर्ववायर बनाया गया है। पहले चरण में ग्रेटर नोएडा के 22 सेक्टर के रहने वाले लोगों को गंगाजल की सप्लाई शुरू होगी। इससे तीन एरिया सेक्टर ईटा, गोल्फ कोर्स और नॉलेज पार्क में पानी जाएगा। इन रिजर्ववायर से ओवर हेड टैंक में अलग अलग-अलग पानी पहुंचाया जाएगा।

ये भी पढ़े :- जम्मू-कश्मीर : पीएम मोदी ने किया रोजगार मेले का शुभारंभ, युवाओं को दी बधाई

इसके साथ ही आपको बता दे की, घर-घर पहुंचने वाले इस गंगाजल को लोग बिना आरओ के भी पी सकते हैं। प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद इसके काम में तेजी आई और अब यह परियोजना एक नंवबर से शुरू होगी, हालांकि यह परियोजना पिछले 17 वर्षों से रुकी हुई थी। इसके लिए 1600 एमएम व्यास की पाइप लाइन बिछाई गई है। 3 किलोमीटर भूमिगत पाइप लाइन से होकर गंगा जल ग्रेटर नोएडा के घरों तक पहुंचेगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: