एक दिवसीय दौरे के महाराष्ट्र जाएंगे पीएम मोदी, जानिये क्या है पूरा कार्यक्रम ?
महाराष्ट्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) आज एक दिवसीय दौरे पर महाराष्ट्र(Maharashtra) जाएंगे। जहां पीएम मोदी पहले पुणे में 17वीं सदी के कवि-संत तुकाराम महाराज(Sant Tukaram Maharaj) की जन्मस्थली देहू में उनके शिला मंदिर का लोकर्पण करेंगे। इसके बाद वे मुंबई स्थित राजभवन में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की मौजूदगी में क्रांतिकारी गैलरी का उद्घाटन करेंगे।
ये भी पढ़े :- चुनाव आयोग ने जम्मू – कश्मीर में मतदाता सूची का कार्यक्रम किया जारी
प्रधानमंत्री मोदी के तय कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री 14 जून को मुंबई समाचार के द्विशताब्दी समारोह में शामिल होंगे। मुंबई समाचार पिछले 200 सालों से लगातार प्रकाशित हो रहा है। पुणे के देहू में प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब 1.45 बजे जगतगुरु श्रीसंत तुकाराम महाराज मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम वारकरियों से भी संवाद करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री राजभवन में जल भूषण भवन और क्रांतिकारी गैलरी का भी शुभारंभ करेंगे।
ये भी पढ़े :- संत कबीर दास की जयंती पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- वो भारतीय संत परंपरा के महान संवाहक थे
बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल सी विद्यासागर राव के कार्यकाल में राजभवन में एक भूमिगत तहखाना मिला था। इस तहखाने में क्रांतिकारी गैलरी स्थापित की गई है। इस गैलरी में चापेकर बंधुओं समेत सावरकर के चित्र प्रदर्शित किए गए हैं। बताते चलें कि, केंद्र और राज्य सरकार में जारी तनाव के बीच लंबे समय बाद किसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री एक साथ नजर आएंगे।