यूपी के 75000 लाभार्थियों को सौगात देंगे पीएम मोदी, पढ़ें पूरी खबर
लखनऊ: पांच अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आजादी के 75वें वर्ष पर आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम में 75 जिलों के 75000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री शहरी आवास की चाभी डिजिटल माध्यम से हस्तांतरण करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के पांच लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री 4737.00 करोड़ की कुल 75 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन ने रविवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी।
नगर विकास मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री प्रदेश के विभिन्न शहरों में 75 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश की 10 स्मार्ट सिटीज की 75 सफल परियोजनाओं की काफी टेबल बुक का विमोचन किया जायेगा। आशुतोष टण्डन ने बताया कि कार्यक्रम में केन्द्र व प्रदेश की 2 पवेलियन आकर्षण का केन्द्र रहेगा।
इसके तहत स्वच्छ भारत मिशन,अमृत मिशन व स्मार्ट सिटी,अर्बन ट्रांसपोर्ट आदि की परियोजनाओं के स्टाल की स्थापना की जायेगी। इसके अलावा 75 हाउसिंग तकनीकों का प्रदर्शन किया जायेगा। इसी तरह वर्चुअल साइकिल,टूअर्स और फिजिकल माडल का प्रस्तुतीकरण होगा। उत्तर प्रदेश के स्टाल के केन्द्र में अयोध्या को प्रदर्शित करते हुए भव्य माडल आकर्षण का केन्द्र रहेगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, अमृत मिशन व स्मार्ट सिटी, अर्बन ट्रांसपोर्ट, राष्ट्रीय आजीविका मिशन और मेट्रो आदि के स्टाल की स्थापना की जायेगी।