
Ganga Vilas Cruise को आज पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, बनारस में टेंट सिटी का करेंगे उद्घाटन
वाराणसी : गंगा की रेती पर बनाई गई टेंट सिटी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी सुबह 10.30 बजे टेंट सिटी का उद्घाटन करेंगे। गंगा के किनारे रेती पर करीब 30 हेक्टेयर में टेंट सिटी को बनाया गया है। जहां पर 265 टेंट लगाकर लग्जरी सुविधाओं से लैस किया गया है। यहां पर फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं पर्यटकों को मिलेंगी। इसके अलावा पीएम मोदी एमवी गंगा विलास क्रूज को 3200 किलोमीटर की यात्रा पर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
ये भी पढ़े :- Bihar : JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का निधन, 75 साल की उम्र में ली अंतिम सांस…
टेंट सिटी की डिजाइन काशी के मंदिरों के शिखर की तरह दिखेगी। रोजाना सूर्योदय होते ही घंटों-घड़ियालों की आवाज के साथ गंगा आरती होगी और सुबह की शुरुआत लाइव राग के साथ होगी। बनारस घराने की शहनाई, सारंगी, सितार, संतूर, तबला के साथ जुगलबंदी यहां सुनने को मिलेगी।