
India Rise Special
पीएम मोदी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी अभियान का आज करेंगे शंखनाद
उत्तराखंड। 2022 में होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तैयारी जोरों पर है । इसको लेकर विधानसभा चुनाव से पहले माहौल तैयार करने के लिए भाजपा ने आज शनिवार को देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा का आयोजन किया है। बीते पौने दो माह में पीएम मोदी का उत्तराखंड में यह तीसरा दौरा है, लेकिन इस बार उनका यह दौरा राजनीतिक है।
पीएम मोदी आज उत्तराखंड में चुनावी अभियान का शंखनाद करने वाले है। पीएम मोदी देहरादून में आयोजित जनसभा में उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने वाले है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून से प्रदेश को 18 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। इनमें से कई सारी योजनाओं का पीएम द्वारा शिलान्यास व लोकार्पण किया जाएगा।