
नमो एप के जरिए पीएम मोदी करेंगे भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद, बीजेपी ने ट्विटर पर दी जानकारी
उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों का प्रचार अभियान जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशभर के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से नमो एप के माध्यम से संवाद करेंगे।
बीजेपी ने ट्वीटर हैंडल पर दी जानकारी
इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी साझा की। बीजेपी की तरफ से ट्वीट कर कहा गया कि, पीएम नरेंद्र मोदी 25 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे देशभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं से नमो एप के माध्यम से संवाद करेंगे। बता दें कि, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा में मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
वाराणसी के बीजेपी कार्यकर्ताओं से किया था संवाद
बताते चलें कि, इससे पहले पीएम मोदी ने कुछ समय पहले नमो एप के माध्यम से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कार्यकर्ताओं से संवाद किया था। निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी का यह पहला राजनीतिक कार्यक्रम था। गौरतलब है कि, निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनावों की घोषणा करते हुए कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 31 जनवरी तक जनसभाओं और रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिए हैं।