India Rise Special

पीएम मोदी आज आएंगे मानगढ़ धाम, सीएम गहलोत के साथ साझा करेंगे मंच

आदिवासियों को लुभाने के लिए भी भाजपा लगातार कोशिश करती रहती है। वहीं एक बार फिर भाजपा की कोशिश जारी है।

मानगढ़ में अंग्रेजों ने 17 नवंबर 1913 को बरसाई थी गोलियां

समारोह में एमपी राजस्थान और गुजरात के सीएम रहेंगे मौजूद

जयपुर: राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात के आदिवासियों को लुभाने के लिए भी भाजपा लगातार कोशिश करती रहती है। वहीं एक बार फिर भाजपा की कोशिश जारी है।

बीजेपी की इस योजना के मद्देनजर पीएम मोदी आज राजस्थान के आदिवासी बहुल्य जिले बांसवाड़ा आएंगे। पीएम यहां आदिवासियों के प्रमुख तीर्थ स्थल मानगढ़ धाम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी नेतृत्व में होगा उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास, जानिए सीएम धामी का क्या है प्लान ?

उम्मीद है कि, पीएम मोदी जनसभा के दौरान मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित कर सकते हैं। क्योंकि, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात की 99 विधानसभा सीटें आदिवासी बहुल्य हैं। ऐसे माना जा रहा है कि पीएम मोदी मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित कर यहां के मतदाताओं को लुभा सकते हैं।

बताते चलें कि, पीएम मोदी की एक नवंबर को होने वाली जनसभा में इन तीनों राज्यों के आदिवासियों को बुलाया गया है। वहीं तीनों प्रदेशों के सीएम और बीजेपी प्रदेश अध्यक्षों को भी न्योता भेजा गया है। वहीं मानगढ़ से पीएम मोरबी जा सकते हैं हालांकि, इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: